ETV Bharat / state

मंडी के चैलचौक में शरारती तत्वों ने बाइक को लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस - crime news

मंडी के चैलचौक में शरारती तत्वों ने बाइक को लगाई आग बदमाशों की हरकत से कुछ ही देर में राख बन गई पल्सर जांच में जुटी पुलिस

मंडी के चैलचौक में शरारती तत्वों ने बाइक को लगाई आग
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 10:27 PM IST

मंडी: जिला के गोहर उपमंडल के चैलचौक में देर रात शरारती तत्वों ने एक बाइक जला दी. बदमाशों की इस हरकत से पल्सर बाइक कुछ ही देर में राख बन गई.

मंडी के चैलचौक में शरारती तत्वों ने बाइक को लगाई आग

जानकारी के अनुसार जब ग्रामीणों ने ढोभा नाले के पास एक जलती हुई बाइक को देखा, तो इसकी सुचना तुरंत बाइक के मालिक राजू को दी. राजूका कहना है कि उसने अपने परिचित के घर के बाहर अपनी बाइक नंबर HP82 1812 को खड़ा किया था, लेकिन सुबह बाइक वहां नहीं थी. इसके बाद तलाश करने पर भी बाइक नहीं मिली.

Mandi
मंडी के चैलचौक में शरारती तत्वों ने बाइक को लगाई आग

पीड़ित ने बताया कि वो बाइक की तलाश कर रहा था और इसी बीच ग्रामीणों ने बताया कि नजदीक के नाले में एक बाइक को किसी ने जला दी है. जब वह मौके पर गया तो जलती हुई बाइक उसी निकली. राजू ने इसकी शिकायत गोहर थाना में दर्ज करवा दी है.

Mandi
मंडी के चैलचौक में शरारती तत्वों ने बाइक को लगाई आग

गोहर थाना प्रभारी मनोज वालिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मौका किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बाइक जलने की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इस क्षेत्र के आसपास कई बाइक्स को इसी तरह निशाना बनाया गया है.

मंडी: जिला के गोहर उपमंडल के चैलचौक में देर रात शरारती तत्वों ने एक बाइक जला दी. बदमाशों की इस हरकत से पल्सर बाइक कुछ ही देर में राख बन गई.

मंडी के चैलचौक में शरारती तत्वों ने बाइक को लगाई आग

जानकारी के अनुसार जब ग्रामीणों ने ढोभा नाले के पास एक जलती हुई बाइक को देखा, तो इसकी सुचना तुरंत बाइक के मालिक राजू को दी. राजूका कहना है कि उसने अपने परिचित के घर के बाहर अपनी बाइक नंबर HP82 1812 को खड़ा किया था, लेकिन सुबह बाइक वहां नहीं थी. इसके बाद तलाश करने पर भी बाइक नहीं मिली.

Mandi
मंडी के चैलचौक में शरारती तत्वों ने बाइक को लगाई आग

पीड़ित ने बताया कि वो बाइक की तलाश कर रहा था और इसी बीच ग्रामीणों ने बताया कि नजदीक के नाले में एक बाइक को किसी ने जला दी है. जब वह मौके पर गया तो जलती हुई बाइक उसी निकली. राजू ने इसकी शिकायत गोहर थाना में दर्ज करवा दी है.

Mandi
मंडी के चैलचौक में शरारती तत्वों ने बाइक को लगाई आग

गोहर थाना प्रभारी मनोज वालिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मौका किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बाइक जलने की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इस क्षेत्र के आसपास कई बाइक्स को इसी तरह निशाना बनाया गया है.

मंडी के चैलचौक में शरारती तत्वों ने पल्सर बाइक को लगाई आग,
पीड़ित ने घर के बाहर खड़ी की थी बाइक (HP82 1812)
शनिवार देर रात का है मामला,
पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुटी  
क्षेत्र के आसपास पहले भी कई वाहनों को निशाना बना चुके है शरारती तत्व

मंडी (नितेश सैनी) 

एकर : मंडी जिला के गोहर उपमंडल के चैलचौक में देर रात शरारती तत्वों ने एक पल्सर बाइक को जला डाला जिस से बाइक जल कर पूरी तरह से राख हो गई। 
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने देखा कि ढोभा नाले के पास एक पूरी तरह से जल चुकी बाइक धुंआ छोड़ रही थी तब उन्होंने बाइक के मालिक राजू को इस संबंध में बताया।  राजू  का कहना है कि उसने अपने परिचित के घर के बाहर अपनी बाइक (HP82 1812) को खड़ा किया था लेकिन जब उसने सुबह देखा तो बाइक वहां पर नहीं थी। इसके बाद उसने बाइक की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने बताया कि नजदीक के नाले में एक बाइक को किसी ने जला दिया है। जब वह मौके पर पाया कि वह बाइक उसकी ही निकली। इस संबंध में उसने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। गोहर थाना प्रभारी मनोज वालिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मौका किया है, वह मामले की छानबीन कर रही है। बाइक जलने की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस क्षेत्र के आसपास कई बाइक को इसी तरह निशाना बनाया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.