मंडी: जिला के गोहर उपमंडल के चैलचौक में देर रात शरारती तत्वों ने एक बाइक जला दी. बदमाशों की इस हरकत से पल्सर बाइक कुछ ही देर में राख बन गई.
जानकारी के अनुसार जब ग्रामीणों ने ढोभा नाले के पास एक जलती हुई बाइक को देखा, तो इसकी सुचना तुरंत बाइक के मालिक राजू को दी. राजूका कहना है कि उसने अपने परिचित के घर के बाहर अपनी बाइक नंबर HP82 1812 को खड़ा किया था, लेकिन सुबह बाइक वहां नहीं थी. इसके बाद तलाश करने पर भी बाइक नहीं मिली.
पीड़ित ने बताया कि वो बाइक की तलाश कर रहा था और इसी बीच ग्रामीणों ने बताया कि नजदीक के नाले में एक बाइक को किसी ने जला दी है. जब वह मौके पर गया तो जलती हुई बाइक उसी निकली. राजू ने इसकी शिकायत गोहर थाना में दर्ज करवा दी है.
गोहर थाना प्रभारी मनोज वालिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मौका किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बाइक जलने की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इस क्षेत्र के आसपास कई बाइक्स को इसी तरह निशाना बनाया गया है.