ETV Bharat / state

कलंगार के समीप खाई में गिरी बाइक, 26 वर्षीय युवक की मौके पर मौत - himachal update news

शिमला-करसोग मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में गिर गई.पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को सड़क तक पहुंचाया. यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Bike falls in the ditch
फोटो.
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 4:41 PM IST

करसोग/मंडी: शिमला-करसोग मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी सूचना एक अन्य वाहन चालक ने थाना करसोग को दी. जिस पर एएसआई हेतराम वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. यहां मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

बाइक सवार की मौके पर हुई मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को एक बाइक सवार बृज लाल उम्र 26 साल पुत्र धारी राम गांव सनारली शिमला से करसोग की तरफ जा रहा था. यहां करीब 12 बजे कलंगार के समीप बाइक अन्यंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस दौरान बाइक सवार का सिर पत्थरों से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वीडियो.

नियंत्रण खो बैठा बाइक सवार

जिस जगह पर बाइक हादसा हुआ यहां रोड कटिंग का कार्य चल रहा था, ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी थी. उसी समय दो बाइक करसोग की ओर जा रहे थे. इसमें पहला बाइक सवार तो आगे निकल गया, लेकिन एक बाइक सवार कटिंग वाले स्थान पर से निकलते समय नियंत्रण खो बैठा और वह बाइक के साथ ही खाई में जा गिरा.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

इस दौरान एक अन्य वाहन चालक जो शिमला की ओर जा रहा था जिसने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को सड़क तक पहुंचाया. यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे सवाल

जिस जगह पर हादसा हुआ यहां मोड़ को खोलने के लिए कटिंग का कार्य प्रगति पर है, लेकिन वाहनों की सुरक्षा के लिए सड़क के किनारे न तो कोई पैरापिट लगा है और न ही इस ब्लाइंड कर्व में क्रेश बेरियर लगाया गया है. ऐसे में इस हादसे से पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की वजह की जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी ने दी जानकारी

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है. इस बारे में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान से सिरमौर पहुंचाई थी चूरापोस्त की बड़ी खेप, अब पुलिस के निशाने पर लोकल नेटवर्क

करसोग/मंडी: शिमला-करसोग मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी सूचना एक अन्य वाहन चालक ने थाना करसोग को दी. जिस पर एएसआई हेतराम वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. यहां मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

बाइक सवार की मौके पर हुई मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को एक बाइक सवार बृज लाल उम्र 26 साल पुत्र धारी राम गांव सनारली शिमला से करसोग की तरफ जा रहा था. यहां करीब 12 बजे कलंगार के समीप बाइक अन्यंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस दौरान बाइक सवार का सिर पत्थरों से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वीडियो.

नियंत्रण खो बैठा बाइक सवार

जिस जगह पर बाइक हादसा हुआ यहां रोड कटिंग का कार्य चल रहा था, ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी थी. उसी समय दो बाइक करसोग की ओर जा रहे थे. इसमें पहला बाइक सवार तो आगे निकल गया, लेकिन एक बाइक सवार कटिंग वाले स्थान पर से निकलते समय नियंत्रण खो बैठा और वह बाइक के साथ ही खाई में जा गिरा.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

इस दौरान एक अन्य वाहन चालक जो शिमला की ओर जा रहा था जिसने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को सड़क तक पहुंचाया. यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे सवाल

जिस जगह पर हादसा हुआ यहां मोड़ को खोलने के लिए कटिंग का कार्य प्रगति पर है, लेकिन वाहनों की सुरक्षा के लिए सड़क के किनारे न तो कोई पैरापिट लगा है और न ही इस ब्लाइंड कर्व में क्रेश बेरियर लगाया गया है. ऐसे में इस हादसे से पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की वजह की जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी ने दी जानकारी

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है. इस बारे में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान से सिरमौर पहुंचाई थी चूरापोस्त की बड़ी खेप, अब पुलिस के निशाने पर लोकल नेटवर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.