ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, गंभीर हालत में PGI में भर्ती - सुंदरनगर

टक्कर मारने के बाद बाइक चालक अपने अन्य दो साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद घायल के हालात गंभीर होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

बाइक दुर्घटना (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 11:12 PM IST

मंडीः सुंदरनगर वीरवार दोपहर एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक तेज रफतार मोटरसाइकिल सवार (एचपी-31बी-3891) चतरोखड़ी से बस स्टैंड की ओर जा रहा था. पोल्ट्री फार्म से डेंटल कॉलेज सड़क मार्ग के पास तेज रफतार बाइक चालक ने ओवरटेक करते हुए साइड में खड़े हुए बुजुर्ग को टक्कर मार दी.

BIKE ACCIDENT
बाइक दुर्घटना (डिजाइन फोटो)

बता दें कि हादसे के समय बुलेट पर तीन युवक सवार थे. इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पहचान भवानी दत्त शर्मा (78 वर्ष) निवासी सुंदरनगर के रूप में हुई है. हादसे में भवानी दत्त शर्मा को सिर व शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, टक्कर मारने के बाद बाइक चालक अपने अन्य दो साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद घायल के हालात गंभीर होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. सुंदरनगर पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर जाकर बाइक को सुंदरनगर के गांव महादेव से बरामद कर लिया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि वीरवार दोपहर एक बुलेट सवार द्वारा बुजुर्ग को टक्कर मारे जाने का मामला सामने आया है. बुलेट चालक बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद वाहन सहित मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बाइक बरामद की है. मामले की प्रारंभिक जांच में बाइक चालक अभय बताया जा रहा है. जो मैरामसीत का रहने वाला है. पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मंडीः सुंदरनगर वीरवार दोपहर एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक तेज रफतार मोटरसाइकिल सवार (एचपी-31बी-3891) चतरोखड़ी से बस स्टैंड की ओर जा रहा था. पोल्ट्री फार्म से डेंटल कॉलेज सड़क मार्ग के पास तेज रफतार बाइक चालक ने ओवरटेक करते हुए साइड में खड़े हुए बुजुर्ग को टक्कर मार दी.

BIKE ACCIDENT
बाइक दुर्घटना (डिजाइन फोटो)

बता दें कि हादसे के समय बुलेट पर तीन युवक सवार थे. इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पहचान भवानी दत्त शर्मा (78 वर्ष) निवासी सुंदरनगर के रूप में हुई है. हादसे में भवानी दत्त शर्मा को सिर व शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, टक्कर मारने के बाद बाइक चालक अपने अन्य दो साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद घायल के हालात गंभीर होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. सुंदरनगर पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर जाकर बाइक को सुंदरनगर के गांव महादेव से बरामद कर लिया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि वीरवार दोपहर एक बुलेट सवार द्वारा बुजुर्ग को टक्कर मारे जाने का मामला सामने आया है. बुलेट चालक बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद वाहन सहित मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बाइक बरामद की है. मामले की प्रारंभिक जांच में बाइक चालक अभय बताया जा रहा है. जो मैरामसीत का रहने वाला है. पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.


तेज रफतार बुलेट मोटरसाईकिल ने बुजुर्ग व्यक्ति को मारी टक्कर, बुजुर्ग पीजीआई रैफर

सुंदरनगर (नितेश सैनी) सुंदरनगर शहर में आये दिन लगातर सड़क हादसे पेश आ रहे है जिस के पीछे सब से बड़ा कारण है शहर की सड़को पर युवाओं द्वारा वाहनों के साथ प्रतिदिन मचाए जाने वाला उत्पात हैं जिस पर सुंदरनगर पुलिस के लिए अंकुश लगाना असंभव हो रहा है। ताजा घटनाक्रम में वीरवार दोपहर एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक तेज रफतार बुलेट मोटरसाईकिल ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपना शिकार बनाया है। जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर एक बुलेट मोटरसाईकिल नंबर एचपी-31बी-3891 चतरोखड़ी से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। जैसे ही बुलेट एनएच-21 पर स्थित पोल्ट्री फार्म से डेंटल कॉलेज सड़क मार्ग के पास पहुंचा तो किसी अन्य गाड़ी को तेज रफतारी व लापरवाही से ओवरटेक करते हुए विपरीत दिशा में जाकर साइड में खड़े हुए बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय बुलेट पर तीन युवक सवार थे। इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पहचान भवानी दत्त शर्मा (78 वर्ष)पुत्र धनी राम,निवासी घर क्रमांक 70/5,हरीपुर कॉलौनी,सुंदरनगर ,जिला मंडी के रूप में हुई है। हादसे में भवानी दत्त शर्मा को सिर व शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं टक्कर मारने के बाद बुलेट चालक अपने अन्य दो साथियों के साथ मौका से फरार हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद घायल के हालात गंभीर होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। वहीं सुंदरनगर पुलिस ने दुर्घटनास्थल का मौका कर दुर्घटना में वांछित बुलेट मोटरसाईकिल को सुंदरनगर के गांव महादेव से बरामद कर लिया है। हादसे में अभी तक आरोपी चालक का नाम मैरामसीत निवासी अभय मालूम पड़ा है। पुलिस ने बुलेट चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बयान : 
वीरवार दोपहर एक बुलेट सवार द्वारा बुजुर्ग को टक्कर मारे जाने का मामला पेश आया है। बुलेट चालक बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद वाहन सहित मौका से फरार हो गया था,जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया हैै। मामले प्रारंभिक जांच में बुलेट चालक का नाम मैरामसीत निवासी अभय सामने आया है। पुलिस ने बुलेट चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
-गुरबचन सिंह रणौत थाना प्रभारी सुंदरनगर।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.