करसोग: जिला मंडी में 'बेटी नहीं बचाओगे बहू कहां से लाओगे' के नारे के साथ 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' यात्रा करसोग पहुंची. यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया. इस यात्रा का शुभारंभ 26 जनवरी को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंडी से किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को धरातल पर उतारने के लिए मंडी जिला में मशाल यात्रा चलाई जा रही है. इस यात्रा के तहत मंडी जिला के 54 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 22 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस मशाल को सौंपा जाएगा.
इस यात्रा के जरिए महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव, महिलाओं के खिलाफ होनी वाली घरेलू हिंसा समेत समाज में फैली नशे आदि की कुरीतियों के विरोध में संदेश दिया जा रहा है. करसोग में मशाल यात्रा का स्वागत सीडीपीओ पृथ्वी सिंह, नगर पंचायत उपध्याक्षा ममता गुप्ता, अनु गुप्ता, सीमा गुप्ता समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला मंडल की सदस्यों समेत दर्जनों लोगों ने किया. साथ ही पुराना बाजार व नये बाजार से होते हुए नारेबाजी भी की गई.
जिला समन्वयक सेवक राम ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ यात्रा का करसोग आठवां ब्लॉक है. यह यात्रा अभी जारी रहेगी और शिवरात्रि को मुख्यतिथि को मशाल सौंपी जाएगी.
ये भी पढ़ें: असम में सरकाघाट के सैनिक का निधन, इलाके में शोक की लहर