ETV Bharat / state

बल्ह में अस्थाई सब्जी मंडी बनाने की डीसी से मांग, कहा: दाम ना मिलने से हो रहा नुकसान - बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने अस्थाई सब्जी मंडिया खोलने की मांग की. इस दौरान उन्होंने डीसी को सारी समस्याओं से अवगत करवाया. समिति का कहना है कि मंडियां स्थापित हो जाएंगी तो उन्हे टमाटर सहित अन्य फसलों का उचित दाम मिलेगा.

Balh Bachao Kisan Sangharsh Samiti raised demand from DC Mandi to set up temporary vegetable markets
यहां बनाने की हुई मांग
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:45 PM IST

मंडी : वीरवार को बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने अस्थाई सब्जी मंडियां स्थापित करने की मांग की. इसके लिए समिति का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला. उपायुक्त को बताया टमाटर और सब्जी उत्पादकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की बात को सुनकर समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया.

बहुत कम उठ रहा टमाटर

किसान नेता परस राम ने बताया कि टमाटर का यह तूड़ान का समय है, लेकिन स्थानीय मंडियां नेरचौक, मंडी, सुंदरनगर, डडोर व चेलचौक में होने के कारण टमाटर का बहुत कम हिस्सा ही उठा पाती हैं. व्यापारी बाहरी राज्यों से आते हैं, जो टमाटर की खरीद करते हैं. कुछ स्थानीय लोग अपनी गाड़ियों में टमाटर बाहरी राज्यों की मंडियों में ले जाते हैं. इस प्रक्रिया में सरकार का दखल न होने की वजह से अफरा तफरी में टमाटर का रेट नहीं बनता, जबकि टमाटर की उत्पादन लागत ज्यादा रहती है. मंडियों में इस समय टमाटर की खरीद मात्र 4 से 5 रुपए प्रति किलो की जा रही. जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा हैं.

वीडियो

नुकसान का मुआवजा दिया जाए

संघर्ष समिति ने मांग की कोरोना महामारी की मार से और प्रकृति का साथ न मिलने के कारण हुए नुकसान का किसानों को मुआवजा और समर्थन मूल्य दिया जाए. समिति ने डीसी से आग्रह किया कि अस्थाई सब्जी मंडियों का गठन एपीएमसी के माध्यम से करवाया जाए. जिससे किसानों को तुरंत राहत मिल सके. यह मंडियां कंसा चौक, ढाबन, राजगढ़, घटा, चलक्खा, साईं, मैरामसीत और नलसर में स्थापित की जाएं.

ये भी पढ़ें : सुंदरनगर के जड़ोल में मिला 38 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

मंडी : वीरवार को बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने अस्थाई सब्जी मंडियां स्थापित करने की मांग की. इसके लिए समिति का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला. उपायुक्त को बताया टमाटर और सब्जी उत्पादकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की बात को सुनकर समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया.

बहुत कम उठ रहा टमाटर

किसान नेता परस राम ने बताया कि टमाटर का यह तूड़ान का समय है, लेकिन स्थानीय मंडियां नेरचौक, मंडी, सुंदरनगर, डडोर व चेलचौक में होने के कारण टमाटर का बहुत कम हिस्सा ही उठा पाती हैं. व्यापारी बाहरी राज्यों से आते हैं, जो टमाटर की खरीद करते हैं. कुछ स्थानीय लोग अपनी गाड़ियों में टमाटर बाहरी राज्यों की मंडियों में ले जाते हैं. इस प्रक्रिया में सरकार का दखल न होने की वजह से अफरा तफरी में टमाटर का रेट नहीं बनता, जबकि टमाटर की उत्पादन लागत ज्यादा रहती है. मंडियों में इस समय टमाटर की खरीद मात्र 4 से 5 रुपए प्रति किलो की जा रही. जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा हैं.

वीडियो

नुकसान का मुआवजा दिया जाए

संघर्ष समिति ने मांग की कोरोना महामारी की मार से और प्रकृति का साथ न मिलने के कारण हुए नुकसान का किसानों को मुआवजा और समर्थन मूल्य दिया जाए. समिति ने डीसी से आग्रह किया कि अस्थाई सब्जी मंडियों का गठन एपीएमसी के माध्यम से करवाया जाए. जिससे किसानों को तुरंत राहत मिल सके. यह मंडियां कंसा चौक, ढाबन, राजगढ़, घटा, चलक्खा, साईं, मैरामसीत और नलसर में स्थापित की जाएं.

ये भी पढ़ें : सुंदरनगर के जड़ोल में मिला 38 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.