ETV Bharat / state

3 मई को मंडी शहर में नहीं चलेंगे ऑटो, 1 दिन की हड़ताल पर रहेंगे 400 रिक्शा चालक

3 मई को निजी बस ऑपरेटर्स और टैक्सी चालकों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इसके समर्थन में ऑटो रिक्शा चालक भी एक दिन हड़ताल पर रहेंगे.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:37 PM IST

मंडी: सोमवार यानि 3 मई को ऑटो रिक्शा नहीं चलेंगे. गौरतलब है कि मंडी शहर में लगभग 400 ऑटो रिक्शा चलते हैं. 3 मई को निजी बस ऑपरेटरों और टैक्सी चालकों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इसके समर्थन में ऑटो रिक्शा चालक भी एक दिन हड़ताल पर रहेंगे.

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

एडीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ऑटो रिक्शा चालकों ने अपनी मांगें भी रखी. साथ ही यह भी चेतावनी सरकार को दी कि यदि 15 दिनों में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इन मांगों में एचआरटीसी द्वारा चलाई जा रही राइड विद प्राइड को बंद करके उसे शहर से 20 किलोमीटर बाहर चलाने की मांग की है. ऑटो रिक्शा चालक यूनियन मंडी के प्रधान ओम प्रकाश की अगुवाई में दिए गए इस ज्ञापन में यह कहा गया है कि शहर के बीच चल रही राइड विद प्राइड के कारण 400 ऑटो रिक्शा चालकों का काम प्रभावित हो रहा है.

वीडियो.

ऑटो चालकों ने एडीसी से की ये मांगें

आरोप है कि सर्विस परमिट कांट्रैक्ट कैरिज है जबकि इन्हें स्टेट कैरिज के हिसाब से चलाया जा रहा है. ऑटो रिक्शा यूनियन उपप्रधान कमलेश शर्मा ने बताया कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कम की जाए, ऑटो रिक्शा के लिए नए पार्किंग प्वाइंट शहर में निर्धारित किए जाएं, ऑटो रिक्शा यूनियन कार्यालय के लिए जगह दी जाए, पासिंग फीस यदि आरटीओ में कटाई जाए तो वह एचआरटीसी कार्यालय में मान्य होनी चाहिए, बस ऑपरेटर्स की तर्ज पर ऑटो रिक्शा मालिकों को भी कार्यशील पूंजी जारी की जाए.

ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह जांच के लिए पहुंचे IGMC, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुलाकात कर जाना हाल

मंडी: सोमवार यानि 3 मई को ऑटो रिक्शा नहीं चलेंगे. गौरतलब है कि मंडी शहर में लगभग 400 ऑटो रिक्शा चलते हैं. 3 मई को निजी बस ऑपरेटरों और टैक्सी चालकों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इसके समर्थन में ऑटो रिक्शा चालक भी एक दिन हड़ताल पर रहेंगे.

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

एडीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ऑटो रिक्शा चालकों ने अपनी मांगें भी रखी. साथ ही यह भी चेतावनी सरकार को दी कि यदि 15 दिनों में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इन मांगों में एचआरटीसी द्वारा चलाई जा रही राइड विद प्राइड को बंद करके उसे शहर से 20 किलोमीटर बाहर चलाने की मांग की है. ऑटो रिक्शा चालक यूनियन मंडी के प्रधान ओम प्रकाश की अगुवाई में दिए गए इस ज्ञापन में यह कहा गया है कि शहर के बीच चल रही राइड विद प्राइड के कारण 400 ऑटो रिक्शा चालकों का काम प्रभावित हो रहा है.

वीडियो.

ऑटो चालकों ने एडीसी से की ये मांगें

आरोप है कि सर्विस परमिट कांट्रैक्ट कैरिज है जबकि इन्हें स्टेट कैरिज के हिसाब से चलाया जा रहा है. ऑटो रिक्शा यूनियन उपप्रधान कमलेश शर्मा ने बताया कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कम की जाए, ऑटो रिक्शा के लिए नए पार्किंग प्वाइंट शहर में निर्धारित किए जाएं, ऑटो रिक्शा यूनियन कार्यालय के लिए जगह दी जाए, पासिंग फीस यदि आरटीओ में कटाई जाए तो वह एचआरटीसी कार्यालय में मान्य होनी चाहिए, बस ऑपरेटर्स की तर्ज पर ऑटो रिक्शा मालिकों को भी कार्यशील पूंजी जारी की जाए.

ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह जांच के लिए पहुंचे IGMC, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुलाकात कर जाना हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.