ETV Bharat / state

बैंक सखी बनकर महिलाएं संभालेंगी कामकाज, बालीचौकी और सराज में विभाग ने मांगे आवेदन - बालीचौकी और सराज

बालीचौकी विकास खंड में बैंक सखी के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है. सराज विकास खण्ड की 25 ग्राम पंचायतों में भी बैंक सखी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

Balichowki and Saraj Development Block
बालीचौकी और सराज
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 6:09 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्रों में कार्यरत दो विकास खंडों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत हर पंचायत में एक बैंक सखी का चयन किया जा रहा है. बैंक सखी स्वयं सहायता समूहों के मध्य सेतु के रूप में कार्य करेंगी. इस कार्य के लिए विभाग की ओर से मानदेय भी दिया जाएगा.

इसके तहत सराज और बालीचौकी विकास खंड में आवेदन पत्रों की प्रक्रिया के लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इसके तहत बालीचौकी खंड की 34 ग्राम पंचायतों में 34 बैंक सखियों का चयन किया जाएगा. विकास खंड अधिकारी बालीचौकी चेतराम ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत विकास खण्ड में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूहों की 18 से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग की महिला सदस्या आवेदन कर सकती है.

बता दें कि बैंकों में सखी की नियुक्ति के लिए हाईस्कूल पास योग्यता निर्धारित की गई है. जिसमें अंक गणित का ज्ञान होना आवश्यक है. आवेदक का उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो. कम से कम 30 समूहों का बैंक खाता खुला होने पर एक बैंक सखी का चयन किया जाएगा. 80 से 160 समूहों के खाते पर दो बैंक सखी, 160 से अधिक समूहों पर तीन की तैनाती की जाएगी.

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर क्लस्टर लेवल फेडरेशन/नोडल ग्राम संगठन बैंक सखी का चयन करेंगी, जिसका अंकन संकुल स्तरीय संघ एवं नोडल ग्राम संगठन की कार्रवाई पुस्तिका में आवश्यक रूप से किया जायेगा. बैंक सखी का कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा. इसके बाद उसके कार्यों की समीक्षा और मूल्यांकन करने के बाद ही सेवा का समय बढ़ाया जाएगा.

बालीचौकी विकास खंड में बैंक सखी के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है. सराज विकास खण्ड की 25 ग्राम पंचायतों में भी बैंक सखी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. विकास खण्ड में कार्यरत अधीक्षक प्रताप ने बताया कि सराज खण्ड में बैंक सखी के आवेदनों के लिए अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित की गई है. बैंक सखी के आवेदनों के लिए इन दिनों सराज के दोनों विकास खंडों में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है.

बैंक सखी के चयन के लिए शैक्षिणक योग्यता के अलावा उद्यमिता कौशल, व कम्प्यूटर का ज्ञान होना भी मानकों में शामिल है. चयन बोर्ड में सम्बंधित विकास खण्ड अधिकरी अध्यक्ष व ऐलएसईओ व एलवीडीसी सचिव होंगे. इसके अलावा मुख्य बैंक का प्रतिनिधि चयन बोर्ड का सदस्य होगा.

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्रों में कार्यरत दो विकास खंडों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत हर पंचायत में एक बैंक सखी का चयन किया जा रहा है. बैंक सखी स्वयं सहायता समूहों के मध्य सेतु के रूप में कार्य करेंगी. इस कार्य के लिए विभाग की ओर से मानदेय भी दिया जाएगा.

इसके तहत सराज और बालीचौकी विकास खंड में आवेदन पत्रों की प्रक्रिया के लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इसके तहत बालीचौकी खंड की 34 ग्राम पंचायतों में 34 बैंक सखियों का चयन किया जाएगा. विकास खंड अधिकारी बालीचौकी चेतराम ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत विकास खण्ड में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूहों की 18 से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग की महिला सदस्या आवेदन कर सकती है.

बता दें कि बैंकों में सखी की नियुक्ति के लिए हाईस्कूल पास योग्यता निर्धारित की गई है. जिसमें अंक गणित का ज्ञान होना आवश्यक है. आवेदक का उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो. कम से कम 30 समूहों का बैंक खाता खुला होने पर एक बैंक सखी का चयन किया जाएगा. 80 से 160 समूहों के खाते पर दो बैंक सखी, 160 से अधिक समूहों पर तीन की तैनाती की जाएगी.

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर क्लस्टर लेवल फेडरेशन/नोडल ग्राम संगठन बैंक सखी का चयन करेंगी, जिसका अंकन संकुल स्तरीय संघ एवं नोडल ग्राम संगठन की कार्रवाई पुस्तिका में आवश्यक रूप से किया जायेगा. बैंक सखी का कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा. इसके बाद उसके कार्यों की समीक्षा और मूल्यांकन करने के बाद ही सेवा का समय बढ़ाया जाएगा.

बालीचौकी विकास खंड में बैंक सखी के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है. सराज विकास खण्ड की 25 ग्राम पंचायतों में भी बैंक सखी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. विकास खण्ड में कार्यरत अधीक्षक प्रताप ने बताया कि सराज खण्ड में बैंक सखी के आवेदनों के लिए अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित की गई है. बैंक सखी के आवेदनों के लिए इन दिनों सराज के दोनों विकास खंडों में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है.

बैंक सखी के चयन के लिए शैक्षिणक योग्यता के अलावा उद्यमिता कौशल, व कम्प्यूटर का ज्ञान होना भी मानकों में शामिल है. चयन बोर्ड में सम्बंधित विकास खण्ड अधिकरी अध्यक्ष व ऐलएसईओ व एलवीडीसी सचिव होंगे. इसके अलावा मुख्य बैंक का प्रतिनिधि चयन बोर्ड का सदस्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.