ETV Bharat / state

वल्लभ कॉलेज के अधूरे भवन को मिला एक और आश्वासन, डेढ़ साल से अधर में लटका है निर्माण - MAndi Vallabh College

Vallabh College Mandi: मंडी जिले में दूसरे सबसे पुराने डिग्री कॉलेज मंडी वल्लभ कॉलेज का भवन निर्माण कार्य पिछले डेढ़ साल से अधर में लटका है. जिसके निर्माण को लेकर सिर्फ आश्वसान मिल रहे हैं. पूर्व सरकार में ठप हुई कॉलेज भवन का कार्य नई सरकार में भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 2:53 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 8:18 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के दूसरे सबसे पुराने डिग्री कॉलेज मंडी का भवन निर्माण कार्य पिछले डेढ़ वर्ष से अधर में लटका हुआ है. इसका कार्य फिर से कब शुरू होगा, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है. भवन के बाकी बचे हुए काम को दोबारा शुरू करने की बात पर बजाए आश्वासनों के और कुछ भी नहीं मिल रहा है. प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के नारे के साथ काम कर रही कांग्रेस सरकार के पास डिग्री कॉलेज भवन के अधूरे पड़े कार्य को पूरा करवाने के लिए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और सदर विधायक अनिल शर्मा भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक इसका काम शुरू नहीं हुआ है.

उच्च शिक्षा निदेशक का आश्वासन: जानकारी के अनुसार इस अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए की दरकार है. मंडी जिले के दौरे पर आए उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा भी कॉलेज भवन के बाकी बचे कार्य को जल्द शुरू करने का आश्वासन मात्र दे दिया. दरअसल वीरवार को उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने शिक्षा विभाग, महाविद्यालय प्रबंधन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ इस बिल्डिंग का निरीक्षण किया और अब तक हो चुके कार्य की जानकारी प्राप्त की.

Vallabh College Mandi
उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने वल्लभ कॉलेज का किया दौरा

छत व फिनिशिंग का काम पेंडिग: गौरतलब है कि पूर्व भाजपा सरकार के समय में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इस भूकंप रोधी पांच मंजिला एकेडमिक भवन के लिए लगभग 26 करोड़ से ज्यादा की धनराशि जारी की थी, लेकिन बाद में भवन को स्टील फेब्रिकेटिड बनाने के लिए दोबारा से एस्टीमेट बनाया गया, जो लगभग 41 करोड़ के करीब है. इस भवन का निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ, जिसमें ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन इतने बड़े भवन में छत डालने और फिनिशिंग का कार्य पूर्व सरकार के समय में ही ठप हो गया था. इसका कारण अतिरिक्त बजट का प्रावधान न हो पाना बताया गया है. अब प्रदेश में नई सरकार है, लेकिन इन डिग्री कॉलेज की बिल्डिंग पर किसी का कोई ध्यान नहीं जा रहा है. जिसके कारण करोड़ों की लगात से बनी यह इमारत अधूरी पड़ी है. जिसे पूरा करने के लिए अभी भी करीब 15 करोड़ की धनराशि की जरूरत है.

कॉलेज भवन का अधूरा कार्य सरकार के ध्यान में है और इसे पूरा करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ठप्प पड़े कार्य को शुरू कर दिया जाएगा. - अमरजीत शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक, हिमाचल प्रदेश

वल्लभ कॉलेज में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स: उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने कॉलेज भवन के अधूरे काम को जल्द शुरू करने का आश्वासन तो दे दिया, लेकिन यह कार्य कब शुरू होगा इस पर शिक्षा निदेशक ने कोई भी टिप्पणी नहीं की. मौके पर शिक्षा निदेशक ने भी माना कि वल्लभ कॉलेज मंडी में विद्यार्थियों की संख्या सबसे अधिक है, जिसके हिसाब से यहां पर जल्द भवन बनाने की आवश्यकता है. अब देखना होगा कि सरकार द्वारा इसके अधूरे पड़े कार्य को कितनी जल्दी और बिना कोई राजनीतिक रंग दिए कितने समय में इस पूरा किया जाता है.

ये भी पढे़ं: मंडी वल्लभ कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य पर लगा ग्रहण, छात्रों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

मंडी: हिमाचल प्रदेश के दूसरे सबसे पुराने डिग्री कॉलेज मंडी का भवन निर्माण कार्य पिछले डेढ़ वर्ष से अधर में लटका हुआ है. इसका कार्य फिर से कब शुरू होगा, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है. भवन के बाकी बचे हुए काम को दोबारा शुरू करने की बात पर बजाए आश्वासनों के और कुछ भी नहीं मिल रहा है. प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के नारे के साथ काम कर रही कांग्रेस सरकार के पास डिग्री कॉलेज भवन के अधूरे पड़े कार्य को पूरा करवाने के लिए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और सदर विधायक अनिल शर्मा भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक इसका काम शुरू नहीं हुआ है.

उच्च शिक्षा निदेशक का आश्वासन: जानकारी के अनुसार इस अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए की दरकार है. मंडी जिले के दौरे पर आए उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा भी कॉलेज भवन के बाकी बचे कार्य को जल्द शुरू करने का आश्वासन मात्र दे दिया. दरअसल वीरवार को उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने शिक्षा विभाग, महाविद्यालय प्रबंधन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ इस बिल्डिंग का निरीक्षण किया और अब तक हो चुके कार्य की जानकारी प्राप्त की.

Vallabh College Mandi
उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने वल्लभ कॉलेज का किया दौरा

छत व फिनिशिंग का काम पेंडिग: गौरतलब है कि पूर्व भाजपा सरकार के समय में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इस भूकंप रोधी पांच मंजिला एकेडमिक भवन के लिए लगभग 26 करोड़ से ज्यादा की धनराशि जारी की थी, लेकिन बाद में भवन को स्टील फेब्रिकेटिड बनाने के लिए दोबारा से एस्टीमेट बनाया गया, जो लगभग 41 करोड़ के करीब है. इस भवन का निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ, जिसमें ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन इतने बड़े भवन में छत डालने और फिनिशिंग का कार्य पूर्व सरकार के समय में ही ठप हो गया था. इसका कारण अतिरिक्त बजट का प्रावधान न हो पाना बताया गया है. अब प्रदेश में नई सरकार है, लेकिन इन डिग्री कॉलेज की बिल्डिंग पर किसी का कोई ध्यान नहीं जा रहा है. जिसके कारण करोड़ों की लगात से बनी यह इमारत अधूरी पड़ी है. जिसे पूरा करने के लिए अभी भी करीब 15 करोड़ की धनराशि की जरूरत है.

कॉलेज भवन का अधूरा कार्य सरकार के ध्यान में है और इसे पूरा करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ठप्प पड़े कार्य को शुरू कर दिया जाएगा. - अमरजीत शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक, हिमाचल प्रदेश

वल्लभ कॉलेज में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स: उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने कॉलेज भवन के अधूरे काम को जल्द शुरू करने का आश्वासन तो दे दिया, लेकिन यह कार्य कब शुरू होगा इस पर शिक्षा निदेशक ने कोई भी टिप्पणी नहीं की. मौके पर शिक्षा निदेशक ने भी माना कि वल्लभ कॉलेज मंडी में विद्यार्थियों की संख्या सबसे अधिक है, जिसके हिसाब से यहां पर जल्द भवन बनाने की आवश्यकता है. अब देखना होगा कि सरकार द्वारा इसके अधूरे पड़े कार्य को कितनी जल्दी और बिना कोई राजनीतिक रंग दिए कितने समय में इस पूरा किया जाता है.

ये भी पढे़ं: मंडी वल्लभ कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य पर लगा ग्रहण, छात्रों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

Last Updated : Dec 9, 2023, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.