मंडी: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने भाजपा सरकार में मंत्री अनिल शर्मा की बयानबाजी पर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने सीधे तौर पर अनिल शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अजय राणा ने कहा कि जनता जानती है कि अपनी विधायकी बचाने के लिए वह बयानबाजी कर रहे हैं. उनकी मात्र सत्ता के साथ उनका मोह है.
अजय राणा ने कहा कि उनकी यह हालत है कि वह न इधर के रहे हैं और न ही उधर के. कांग्रेस में भी उन्होंने पांच साल मंत्री रहने के बाद सरकार जाने के बाद भाजपा में आए. अब यहां भी चाहते हैं कि मंत्रीशिप न जाए. उन्होंने कहा कि न वे एमपी रहेंगे रहेंगे और न ही मंत्रीशिप होगी. विधायकी बचाने के लिए ही सब कर रहे हैं.
बता दें कि हिमाचल की राजनीति में इन दिनों पंडित सुखराम का परिवार खूब चर्चा में है. पंडित सुखराम व आश्रय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. आश्रय पर कांग्रेस ने मंडी से दांव खेला है और चुनावी मैदान में हैं. वहीं, आश्रय के पिता व भाजपा सरकार में मंत्री अनिल शर्मा अपने बेटे व भाजपा के प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं. वह धर्मसंकट में फंसे हुए हैं, जबकि आश्रय की मां सुनीता शर्मा ने भी बेटे को अपना समर्थन दिया है.