कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर छुट्टियां मनाने पहुंच गए हैं. सनी देओल इससे पहले भी दशाल स्थित अपने कॉटेज में ठहरे थे और कोरोना पॉजिटिव आने पर भी वे यहीं क्वारंटीन हुए थे. वहीं, अब दोबारा वह मनाली पहुंचे हैं.
मनाली पहुंचे अभिनेता सनी देओल
सनी देओल शनिवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से भुंतर एयरपोर्ट पर उतरे. यहां से सड़क मार्ग से मनाली पहुंचे. कुछ समय पहले सनी देओल ने मनाली से मुंबई जाने के लिए कोरोना टेस्ट करवाया था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई का दौरान रद्द कर मनाली में ही आइसोलेट होना पड़ा था. सनी देओल को अस्पताल भेजने की बजाय होम आइसोलेशन में रखा गया था. इसके बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह मुंबई रवाना हो गए थे.
फुर्सत के पल बिताने मनाली आते हैं अभिनेता
सनी देओल को मनाली से विशेष लगाव है. उन्होंने अपने बेटे कर्ण की फिल्म की शूटिंग भी यहीं करवाई है. उन्होंने मनाली के पास सरसेई में एक कॉटेज किराए पर लिया है. इसमें वह अकसर फुर्सत के पल बिताने आते हैं.
पढ़ें: बिलासपुर में जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का होगा आयोजन, 30 खिलाड़ी भरेंगे दम