ETV Bharat / state

ABVP Protest In Mandi: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा घटाने पर AVBP उग्र, फिर से बहाल करने की रखी मांग - ABVP Protest Regarding Sardar Patel University

नवगठित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा घटाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्र संगठन एबीवीपी का आरोप है कि सरकार ऐसा करके विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.. (ABVP Protest In Mandi)

ABVP Protest Regarding Sardar Patel University
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 7:34 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा घटाने को लेकर छात्र संगठन अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, शनिवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंडी शहर में रोष रैली निकाली और सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर यूनिवर्सिटी के दायरे को फिर से बहाल करने की मांग की है.

बता दें कि गत वर्ष मंडी में खुली सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में प्रदेश के पांच जिलों के करीब 150 कॉलेजों को शामिल किया गया था. इसमें मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति, कांगड़ा और चंबा जिले शामिल थे, लेकिन अब मौजूदा सरकार ने कांगड़ा और चंबा सहित कुल्लू जिले के कुछ कॉलेजों को दोबारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में शामिल करने का निर्णय लिया है. वहीं, छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि सरकार ऐसा करके विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ कर रही है.

'यदि सरकार दायरे को फिर से बहाल नहीं करती है तो फिर प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी.' :- ऋषभ शर्मा, इकाई मंत्री, एबीवीपी मंडी

विद्यार्थी परिषद का कहना है कि चंबा और कांगड़ा जिले के लोगों को मंडी नजदीक पड़ता है ना कि शिमला, सरकार को चाहिए कि यूनिवर्सिटी के दायरे को फिर से बहाल किया जाए ताकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पर भी कम भार पड़े और परीक्षा परिणाम भी सही समय पर जारी होते रहें. एबीवीपी मंडी इकाई मंत्री ऋषभ शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार दायरे को फिर से बहाल नहीं करती है तो फिर प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर बोले: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बंद हुई तो होगा आंदोलन

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा घटाने को लेकर छात्र संगठन अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, शनिवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंडी शहर में रोष रैली निकाली और सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर यूनिवर्सिटी के दायरे को फिर से बहाल करने की मांग की है.

बता दें कि गत वर्ष मंडी में खुली सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में प्रदेश के पांच जिलों के करीब 150 कॉलेजों को शामिल किया गया था. इसमें मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति, कांगड़ा और चंबा जिले शामिल थे, लेकिन अब मौजूदा सरकार ने कांगड़ा और चंबा सहित कुल्लू जिले के कुछ कॉलेजों को दोबारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में शामिल करने का निर्णय लिया है. वहीं, छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि सरकार ऐसा करके विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ कर रही है.

'यदि सरकार दायरे को फिर से बहाल नहीं करती है तो फिर प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी.' :- ऋषभ शर्मा, इकाई मंत्री, एबीवीपी मंडी

विद्यार्थी परिषद का कहना है कि चंबा और कांगड़ा जिले के लोगों को मंडी नजदीक पड़ता है ना कि शिमला, सरकार को चाहिए कि यूनिवर्सिटी के दायरे को फिर से बहाल किया जाए ताकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पर भी कम भार पड़े और परीक्षा परिणाम भी सही समय पर जारी होते रहें. एबीवीपी मंडी इकाई मंत्री ऋषभ शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार दायरे को फिर से बहाल नहीं करती है तो फिर प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर बोले: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बंद हुई तो होगा आंदोलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.