मंडी: कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने मंडी में पीएम मोदी की रैली को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में आम चुनाव के प्रचार के दौरान कई बार सांसद रामस्वरूप शर्मा का नाम लिया था, लेकिन इस बार उन्होंने अपने भाषण में एक बार भी सांसद का नाम नहीं लिया.
आश्रय शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी भी जानते हैं कि रामस्वरूप शर्मा ने पांच साल में अपने लोकसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से पीएम मंडी में अपने नाम पर लोगों से वोट मांग कर चले गए. कांग्रेस प्रत्याशी ने चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम मंडी आकर हमेशा सेपू बड़ी की बात करते हैं, लेकिन ढोकला हमने भी खाया है. वहीं, आरोप लगाते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने पीएम मोदी की रैली को लेकर सरकारी मशीनरी का जबरदस्त दुरुपयोग किया है, जिसकी शिकयत वो लिखित में चुनाव आयोग से करेंगे.
इस दौरान आश्रय शर्मा ने अमेरीका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन में छपे पीएम मोदी के कवर फोटोग्राफ व लेख को लेकर जिक्र करते हुए कहा कि कुछ साल पहले बीजेपी के नेताओं ने हल्ला डाला था कि प्रधानमंत्री टाइम मैगजीन के पर्सन ऑफ ईयर बनने जा रहे हैं, लेकिन टाइम मैगजीन ने उन्हें इंडियाज डिवाइडर इन चीफ बना दिया.