मंडी: संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर का जनता का आभार व्यक्त किया है. वहीं, मंडी सदर से लोगों के वोट न मिलने पर उन्होंने दुख भी जाहिर किया.
आश्रय शर्मा ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि इस हार के बाद सुखराम परिवार का राजनीतिक जीवन खत्म हो गया है, लेकिन ये गलत है. उन्होंने कहा कि मेरे दादा का जीवन संघर्षों भरा रहा है और मैंने उनके जीवन से गिर कर खड़ा होना सिखा है. मैं हारा जरूर हूं, लेकिन थका नहीं.इस दौरान उन्होंने साफ किया कि ये सुखराम परिवार के खिलाफ वोट नहीं था बल्कि पीएम मोदी की लहर थी, जिस वजह से सारे देश समेत हिमाचल में भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत मिला है. आश्रय शर्मा ने कहा कि वह जनादेश को स्वीकार करते हैं.
आश्रय शर्मा ने कहा कि मैं जनता के बीच रहूंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि एक दिन जनता उन्हें सेवा करने का मौका देगी. वहीं, आश्रय ने प्यार और सम्मान देने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया. बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा को बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने चार लाख से अधिक वोटों से हराया है.