मंडीः मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने कहा कि 2003 में बंद की गई पेंशन को बहाल करवाना उनकी प्राथमिकता है और अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो ये मुद्दा उठाएंगे. मंडी में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान जनसभा में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
करसोग के बगशाड़ में जनसंपर्क अभियान के दौरान आश्रय शर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा के राज में आज हालात ये हैं कि हिमाचल पड़ोसी राज्यों का मुकाबला नहीं कर पा रहा है. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए वो चुनावी मैदान में उतरे हैं.
आश्रय ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पद चिन्हों पर चलकर वो प्रदेश में विकास करेंगे और युवाओं के लिए रोजगार लाने के लिए काम किया जाएगा.