मंडी: सुंदरनगर के तहत आने वाले निहरी तहसील की मरेहड़ा बदेहन पंचायत के एक बुजुर्ग की ढांक से गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान चनेहला गांव निवासी बुद्धि सिंह (59) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग बकरियां चराने गया था तभी अचानक ढांक से पांव फिसलने के कारण गिर गया जिस वजह से मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं पुलिस ने शव कानिहरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सोंप दिया है. प्रशासन की ओर से पटवारी गंगा राम ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को दस हजार की फौरी राहत प्रदान की है.
ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास
डीएसपी तरनजीत सिंह ने कहा कि निहरी पुलिस चौकी में ढांक से गिरने पर बुद्धि सिंह की मौत होने का मामला दर्ज हुआ है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढे़ें - अनोखा है भगवान शिव का ये मंदिर, हर 12 साल में यहां गिरती है आकाशीय बिजली