सुंदरनगर/मंडीः हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार वाहन चालकों की लापरवाही के कारण इनमें इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में मंडी जिला के बल्ह उपमंडल में एक दर्दनाक हादसे में में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गया जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है. वहीं, मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घायल का नेरचौक मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज
जानकारी के अनुसार रविवार शाम चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे मे एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है जिसे दुर्घटना के तुरंत बाद उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. यह हादसा बाइक और दिल्ली नंबर की एक गाड़ी के बीच में बगला के समीप पेश आया है. इस हादसे मे बाइक पर सवार एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं. मृतक बल्ह और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति दूसरे राज्य का बताया जा रहा है.
मामले की जांच की शुरू
इस मामले को लेकर डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के बेटे-बेटियों का कमाल, कोई लेफ्टिनेंट तो कोई बना सब लेफ्टिनेंट