ETV Bharat / state

मकान का लेंटर तोड़ते हुए दबे 3 मजदूर, 1 की मौत, 2 घायल - जंजैहली

मंडी के जंजैहली में एक पुराने मकान के लेंटर को तोड़ते समय तीन मजदूर लेंटर के नीचे दब गए. घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : May 13, 2019, 7:13 PM IST

मंडी: सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में एक पुराने मकान के लेंटर को तोड़ते समय तीन मजदूर लेंटर के नीचे दब गए. घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल जंजैहली में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

3 labourers buried under debris of house
घटनास्थल की तस्वीर

बताया जा रहा है कि सोमवार को जंजैहली के मझाखल में गुलाब सिंह नाम के व्यक्ति ने मकान के पुनर्निर्माण के लिए मजदूरों को दिहाड़ी पर लगाया हुआ था. इस दौरान अचानक लेंटर गिराते हुए लेंटर के साथ एक दीवार तीन मजदूरों पर गिर गई. घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई. जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

3 labourers buried under debris of house
घटनास्थल की तस्वीर

मृतक की पहचान गिरजा नंद पुत्र परस राम निवासी मझाखल के रूप में कई गई है. जबकि घायलों की पहचान गोपाल सिंह पुत्र शिव राम और खेम सिंह पुत्र परसराम के रूप में हुई है.

3 labourers buried under debris of house
घटनास्थल की तस्वीर

एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों को दस हजार और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये दिए गए हैं. एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है.

मंडी: सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में एक पुराने मकान के लेंटर को तोड़ते समय तीन मजदूर लेंटर के नीचे दब गए. घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल जंजैहली में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

3 labourers buried under debris of house
घटनास्थल की तस्वीर

बताया जा रहा है कि सोमवार को जंजैहली के मझाखल में गुलाब सिंह नाम के व्यक्ति ने मकान के पुनर्निर्माण के लिए मजदूरों को दिहाड़ी पर लगाया हुआ था. इस दौरान अचानक लेंटर गिराते हुए लेंटर के साथ एक दीवार तीन मजदूरों पर गिर गई. घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई. जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

3 labourers buried under debris of house
घटनास्थल की तस्वीर

मृतक की पहचान गिरजा नंद पुत्र परस राम निवासी मझाखल के रूप में कई गई है. जबकि घायलों की पहचान गोपाल सिंह पुत्र शिव राम और खेम सिंह पुत्र परसराम के रूप में हुई है.

3 labourers buried under debris of house
घटनास्थल की तस्वीर

एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों को दस हजार और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये दिए गए हैं. एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है.

मकान का लेंटर तोड़ते हुए दबे 3 मजदूर, एक कि मौके पर मौत
सराज के जंजैहली में पेश आ हादसा, घायलों का चल रहा उपचार 

मंडी। सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली के मझाखल में सोमवार को एक पुराने मकान के लेंटर को तोड़ते समय तीन मजदूरों की लेंटर के नीचे दब गये। एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल जंजैहली में उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है।
मृतक की पहचान गिरजा नन्द पुत्र परस राम निवासी मझाखल के रूप में कई गई है, जबकि घायलों में गोपाल सिंह पुत्र शिव राम और खेम सिंह पुत्र परसराम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि मकान गुलाब सिंह का था, जिसके पुनर्निर्माण के लिए गुलाब ने गिरजा और खेम सिंह को दिहाड़ी पर काम पर लगाया हुआ था। इस दौरान अचानक लेंटर गिराते हुए लेंटर के साथ एक दीवार तीनों पर गई। जिसमें गिरजा की मौके पर मौत हो गई। जबकि 2 अन्य घायलों को बड़ी मुश्किल से निकाला गया। हादसा इतना भयंकर था कि रूह कांप उठी। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है और छानबीन की जा रही है।एसडीएम थुनाग सुरेन्द्र मोहन ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को 10 हजार और घायलों को 5 - 5 हजार दिए गए। एसपी मंडी गुरदेव चन्द ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.