ETV Bharat / state

State Cooperative Bank Director Elections: मंडी में कांग्रेस हाईकमान के दखल के बाद 2 उम्मीदवार चयनित - राज्य सहकारी बैंक

मंडी जिले में राज्य सहकारी बैंक के निदेशक पद के चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने दो उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. मंडी जोन 1 के लिए डॉक्टर चंद्रशेखर शर्मा और मंडी जोन 2 में कांग्रेस हाईकमान की दखल के बाद मुनीश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. 4 मई को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव होने हैं.

2 Congress Candidate selected for State Cooperative Bank Director Elections in Mandi
मंडी में राज्य सहकारी बैंक के निदेशक पद के चुनाव के लिए कांग्रेस के 2 उम्मीदवार चयनित
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:57 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक पद के चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंडी जिले से 2 नामों की घोषणा कर दी है. जोन एक के लिए पहले ही डॉक्टर चंद्रशेखर शर्मा के नाम पर सहमति बन गई थी, जबकि दूसरे जोन में कांग्रेस हाईकमान की दखल के बाद दूसरा फाइनल हुआ है. बता दें कि मंडी जिले से इस बार राज्य सहकारी बैंक के लिए दो निदेशक चुने जाएंगे इससे पहले मंडी जिले से बैंक में एक ही निदेशक चुनकर जाता रहा है, लेकिन पूर्व भाजपा सरकार द्वारा मंडी जिले को 2 जोन में बांटने के बाद इस बार यहां से दो निदेशक चुने जाएंगे.

शुक्रवार को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री व कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मंडल की दौड़ में शामिल दोनों नामों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि मंडी जिले के जोन एक से 10 व जोन 2 से 8 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. इनमें जोन 2 से एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया था, जिसके बाद 17 उम्मीदवार मैदान में थे. जोन 1 से उम्मीदवारों और कमेटी सदस्यों की सहमति से चंद्रशेखर के नाम पर मोहर लगाई गई. जबकि जोन 2 से चार नाम कांग्रेस हाईकमान को भेजे गए, जिनमें से 1 नाम फाइनल किया गया.

प्रकाश चौधरी ने बताया कि मंडी जिले के जोन नंबर-1 से कांग्रेस ने डॉक्टर चंद्रशेखर शर्मा व जो नंबर दो से मुनीश शर्मा को मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि नाम फाइनल होने के बाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी चुनाव के लिए पूरी तरह से मैदान में डट गए हैं. बता दें कि 4 मई को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव होने हैं. मंडी जिले में 2 जोन बनाए गए हैं. जोन एक के तहत सदर, सरकाघाट, धर्मपुर, द्रंग और जोगिंदर नगर खंड को रखा गया है. जबकि जोन 2 में बल्ह, सुंदरनगर, सराज, करसोग और गोहर विकासखंड को रखा गया है. जून 1 के तहत 162 और जोन 2 के तहत 134 वोटर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी में BJP विधायक पूर्व कांग्रेस मंत्री से भिड़े, बात तू-तू मैं-मैं तक पहुंची, जानें किसी बात को लेकर हुआ विवाद

मंडी: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक पद के चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंडी जिले से 2 नामों की घोषणा कर दी है. जोन एक के लिए पहले ही डॉक्टर चंद्रशेखर शर्मा के नाम पर सहमति बन गई थी, जबकि दूसरे जोन में कांग्रेस हाईकमान की दखल के बाद दूसरा फाइनल हुआ है. बता दें कि मंडी जिले से इस बार राज्य सहकारी बैंक के लिए दो निदेशक चुने जाएंगे इससे पहले मंडी जिले से बैंक में एक ही निदेशक चुनकर जाता रहा है, लेकिन पूर्व भाजपा सरकार द्वारा मंडी जिले को 2 जोन में बांटने के बाद इस बार यहां से दो निदेशक चुने जाएंगे.

शुक्रवार को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री व कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मंडल की दौड़ में शामिल दोनों नामों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि मंडी जिले के जोन एक से 10 व जोन 2 से 8 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. इनमें जोन 2 से एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया था, जिसके बाद 17 उम्मीदवार मैदान में थे. जोन 1 से उम्मीदवारों और कमेटी सदस्यों की सहमति से चंद्रशेखर के नाम पर मोहर लगाई गई. जबकि जोन 2 से चार नाम कांग्रेस हाईकमान को भेजे गए, जिनमें से 1 नाम फाइनल किया गया.

प्रकाश चौधरी ने बताया कि मंडी जिले के जोन नंबर-1 से कांग्रेस ने डॉक्टर चंद्रशेखर शर्मा व जो नंबर दो से मुनीश शर्मा को मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि नाम फाइनल होने के बाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी चुनाव के लिए पूरी तरह से मैदान में डट गए हैं. बता दें कि 4 मई को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव होने हैं. मंडी जिले में 2 जोन बनाए गए हैं. जोन एक के तहत सदर, सरकाघाट, धर्मपुर, द्रंग और जोगिंदर नगर खंड को रखा गया है. जबकि जोन 2 में बल्ह, सुंदरनगर, सराज, करसोग और गोहर विकासखंड को रखा गया है. जून 1 के तहत 162 और जोन 2 के तहत 134 वोटर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी में BJP विधायक पूर्व कांग्रेस मंत्री से भिड़े, बात तू-तू मैं-मैं तक पहुंची, जानें किसी बात को लेकर हुआ विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.