ETV Bharat / state

पुलिस ने 6 किलो चरस और अफीम की खेप के साथ धरे 2 आरोपी, 2 फरार - joginder nagar

जिल मंडी की जोगिंद्रनगर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ने पर सफलता हासिल की है. पुलिस ने रविवार रात को नाकेबंदी के दौरान 6 किलो 342 ग्राम चरस और 413 ग्राम अफीम समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो मौके से फरार हो गए हैं.

नशे की खेप के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : May 27, 2019, 11:57 AM IST

मंडी: जोगिंद्रनगर पुलिस ने रविवार रात को नाकेबंदी के दौरान एनएच पर गलू में एक कार से भारी मात्रा में नशे की खेप पकड़ी है. पुलिस ने 6 किलो 342 ग्राम चरस और 413 ग्राम अफीम समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो मौके से फरार हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, रविवार रात को पुलिस टीम ने मंडी की तरफ से आ रही ऑल्टो कार नंबर एचपी01सी-0612 को तलाशी के लिए रोका. इसी बीच चालक पुलिस को देखकर घबराने लगा और मौके पर गाड़ी के दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाया. वहीं, कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार से नशे की खेप बरामद हुई.

2 arrested by jogindernagar police
नशे की खेप के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपी

बताया जा रहा है कि इसी ऑल्टो कार के आगे स्कॉर्पियो भी चल रही थी, जो इस कार को एस्कॉर्ट कर रही थी. जिस कारण पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी तलाशी के लिए रोका तो गाड़ी में सवार लोग भाग गए, जिनहें पुलिस ने चौंतड़ा से पकड़ लिया. इसी दौरान दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए, जबकि एक के पुलिस ने मौके पर से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों की पहचान तुले सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी जिला कुल्लू और सतीश सिंह पुत्र किशोर सिंह निवासी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है, जबकि दोनों फरार आरोपी जिला कुल्‍लू के बंजार के हैं.

मंडी: जोगिंद्रनगर पुलिस ने रविवार रात को नाकेबंदी के दौरान एनएच पर गलू में एक कार से भारी मात्रा में नशे की खेप पकड़ी है. पुलिस ने 6 किलो 342 ग्राम चरस और 413 ग्राम अफीम समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो मौके से फरार हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, रविवार रात को पुलिस टीम ने मंडी की तरफ से आ रही ऑल्टो कार नंबर एचपी01सी-0612 को तलाशी के लिए रोका. इसी बीच चालक पुलिस को देखकर घबराने लगा और मौके पर गाड़ी के दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाया. वहीं, कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार से नशे की खेप बरामद हुई.

2 arrested by jogindernagar police
नशे की खेप के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपी

बताया जा रहा है कि इसी ऑल्टो कार के आगे स्कॉर्पियो भी चल रही थी, जो इस कार को एस्कॉर्ट कर रही थी. जिस कारण पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी तलाशी के लिए रोका तो गाड़ी में सवार लोग भाग गए, जिनहें पुलिस ने चौंतड़ा से पकड़ लिया. इसी दौरान दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए, जबकि एक के पुलिस ने मौके पर से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों की पहचान तुले सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी जिला कुल्लू और सतीश सिंह पुत्र किशोर सिंह निवासी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है, जबकि दोनों फरार आरोपी जिला कुल्‍लू के बंजार के हैं.

भारी बारिश के कारण टमाटर के खेत मे घुसा पानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.