ETV Bharat / state

नदी में डूबने से युवक की मौत, सतलुज नदी से निला शव

वलोह खड्ड में डूबने से 15 साल के युवक की मौत हो गई. युवक का शव बहते हुए सतलुज नदी में पहुंच गया था. दो घंटो के सर्च अभियान के बाद युवक का शव सतलुज नदी से बरामद किया गया.

15 years old boy drown in river
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 11:57 PM IST

सुंदरनगर: डैहर के पास वलोह खड्ड में डूबने 15 साल के युवक की मौत हो गई. मृतक तीन दोस्तों के साथ नदी में नहाने उतरा था. मृतक को उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश भी की थी. यु

युवक के डूबने की खबर डैहर पुलिस चौकी में दी गई. सूचना मिलने के बाद डैहर पुलिस चौकी प्रभारी जगत राम अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर बोट और स्थानीय तैराकों के साथ मिलकर युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया. युवक का शव बहते हुए सतलुज नदी में पहुंच गया था. दो घंटो के सर्च अभियान के बाद युवक का शव सतलुज नदी से बरामद किया गया.

वीडियो.

बताया जा रहा है कि मृतक युवक को तैरना नहीं आता था. युवक जैसे ही नदी में नहाने उतरा गहरे पानी में डूब गया. युवक के नदी में डूबने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. मृतक युवक घर का इकलौता चिराग था व डैहर के एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था. मंगलवार को छुट्टी होने के के चलते घर से नहाने के लिए अपने दोस्तों के साथ वलोह खड्ड में गया हुआ था.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के शव को खड्ड से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

सुंदरनगर: डैहर के पास वलोह खड्ड में डूबने 15 साल के युवक की मौत हो गई. मृतक तीन दोस्तों के साथ नदी में नहाने उतरा था. मृतक को उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश भी की थी. यु

युवक के डूबने की खबर डैहर पुलिस चौकी में दी गई. सूचना मिलने के बाद डैहर पुलिस चौकी प्रभारी जगत राम अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर बोट और स्थानीय तैराकों के साथ मिलकर युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया. युवक का शव बहते हुए सतलुज नदी में पहुंच गया था. दो घंटो के सर्च अभियान के बाद युवक का शव सतलुज नदी से बरामद किया गया.

वीडियो.

बताया जा रहा है कि मृतक युवक को तैरना नहीं आता था. युवक जैसे ही नदी में नहाने उतरा गहरे पानी में डूब गया. युवक के नदी में डूबने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. मृतक युवक घर का इकलौता चिराग था व डैहर के एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था. मंगलवार को छुट्टी होने के के चलते घर से नहाने के लिए अपने दोस्तों के साथ वलोह खड्ड में गया हुआ था.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के शव को खड्ड से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

Intro:सुंदरनगर के डैहर सतलुज में डूबा 15 वर्षीय युवक, शव बरामदBody:एकर : ज़िला मंडी के सुंदरनगर के डैहर उपतहसिल के साथ लगती सतलुज नदी में मंगलवार दोपहर को वलोह खड्ड में नहाने उतरे दो दर्जन के करीब युवकों में से एकाएक एक 15 वर्षीय युवक मोहित कुमार पुत्र हेमराज गावँ खरोटा डाकघर कांगू उपतहसील डैहर ज़िला मंडी गहरे पानी में जाने से डूब गया।पानी मे डूबते हुए मृतक ने अपने साथ नहाने उतरे दोस्तों को बाहर निकालने मदद मांगी जिसपर तीन दोस्तो ने भी अपने साथी को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल ना हो सके व मृतक पानी मे समा गया।युवक के पानी मे डूबने की सूचना अन्य युवकों ने डैहर पुलिस चौकी में दी जिसपर डैहर पुलिस चौकी प्रभारी जगत राम व अन्य कर्मी मौके पर पहुंचकर बोट के सहारे युवक के शव का सर्च अभियान शुरू किया गया जिसपर स्थानीय तैराकों व बोट वालो की मदद के बाद दो घंटो के कड़े सर्च अभियान के बाद युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया।बताया जा रहा है कि मृतक युवक को तैरना नही आता था व अपने दोस्तो के साथ नहाने हेतु नदी के पानी मे उतरा थी कि दुर्घटना का शिकार हो गए।युवक के नदी में डूबने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई व सैंकड़ो की तादाद में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।इस दौरान स्थानीय तैराकों व अन्य लोगों ने युवक के शव को नदी से ढूंढने हेतु अपना भरपूर सहयोग दिया गया।मृतक युवक घर का इकलौता चिराग था व डैहर के एक निजी स्कूल में दसवी कक्षा का छात्र था व मंगलवार को छुट्टी होने के कारण घर से नहाने हेतु अपने दोस्तों के साथ वलोह खड्ड में गया हुआ था।डैहर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टेम हेतु सुंदरनगर हॉस्पिटल ले जाया गया है जहाँ से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा।Conclusion:बयान :
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि डैहर के वलोह में एक 15 वर्षीय युवक मोहित कुमार पुत्र हेमराज निवासी खरोटा की डूबने से मौत हो गई है पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पास्टमॉर्टेम हेतु सुन्दरनागर हॉस्पिटल भेजा गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.