भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा तिथि अत्यन्त पावन मानी गई है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक कहा जाता है कि इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था और देवताओं को उनका स्वर्ग वापस दिलाया था. वहीं कुछ कथाओं के मुताबिक इस दिन भगवान विष्णु मत्स्य अवतार लेकर लोगों के जीवन की रक्षा की थी. इसी दिन गंगा किनारे देवता दीपावली मनाते हैं. इसलिए इस दिन को देव दीपावली भी कहा जाता है. आज के दिन लोग गंगा किनारे दीपक जलाकर भगवान विष्णु और अपने इष्ट देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं.
आज के दिन लोग अपने-अपने घरों में भी दीप जलाते है, यदि दीपक ज्यादा देर तक जलता रहे तो मन को शांति और सुखद अनुभूति होती है. ऐसे में कम तेल में दीपक को लंबे समय तक जलाए रखने के लिए यहां दिए कुछ टिप्स फॉलो करें, यकिन मानिए इससे आपके दीपक देर तक जलेंगे, जानिए कैसे...
सबसे पहले मिट्टी के दीये को भिगो दे
मिट्टी के दीये तेल को कम सोखें, इसके लिए सबसे पहले उन्हें पानी में भिगोकर रख देना चाहिए. दीयों को जलाने से पहले इसे कम से कम 1 से 2 घंटे तक पानी में भिगोए रखना चाहिए. इससे दीये की मिट्टी अच्छे से पानी सोख लेगी और जलाने के वक्त यह कम तेल सोखेगी.
दीये की बाती को भी पहले ही तेल में डुबोकर रख दे
अब आप जिस दीये को जलाने जा रहे हैं उसकी बाती लें और उन्हें लंबे समय तक तेल में भिगोकर रखें. एक रात पहले इन्हें तेल में भिगो देना और भी अच्छा माना जाता है. इस उपाय से दीये कम तेल में अच्छे से जलेंगे.
दीये में तेल और पानी डालकर दीपक जलाये
इसके लिए आपको सबसे पहले खाली दीयों में पानी भरना होगा फिर इसके बाद एक चम्मच की सहायता से पानी के बीचोबीच थोड़ा-थोड़ा तेल डाल दें. अब पहले से तेल में भिगोई हुई बत्तियों को पानी और तेल वाले दीये में डाल दें. अब आप बड़े आराम से इन दीयों को देर तक जलाकर सकते है. इस उपाय से लंबे समय तक दीये की रौशनी से आपका घर को जगमगाता रहेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ETV भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.)