बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक इलाके में मालदीव के नागरिक का शव मिला है. जानकारी के मुताबिक शहर के आरटी नगर के एक लॉज में यह शव मिला है. पुलिस ने मृतक की पहचान 43 साल के हसन सुहैल के रूप में की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बताया कि अभी तक मौत की वजह का पता नहीं चल सका है.
इस महीने की 10 तारीख को बेंगलुरु आए सुहैल आरटी नगर स्थित एक लॉज में ठहरे थे. स्टाफ ने आखिरी बार 12 नवंबर को सुहैल को कमरे में देखा था. उसके बाद किसी ने उसे नहीं देखा. स्टाफ ने साफ-सफाई के लिए खटखटाया तो भी कमरा नहीं खुला. इस पर शक होने पर स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी तो सुहैल का शव मिला.
पुलिस ने आगे बताया कि सुहैल 10 नवंबर को बेंगलुरु आया था और अगले दिन 11 नवंबर को भोपाल जाने के लिए फ्लाइट का टिकट भी बुक कराया था, लेकिन वह किन्हीं कारणवश जा नहीं सका. फिर उसने 14 नवंबर को भोपाल से मुंबई के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कराया था.
मालदीव से भारत आने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है. पासपोर्ट होने पर आप आ सकते हैं. इसी तरह वह बेंगलुरु आया था. वह किस काम से शहर आया था? उसने भोपाल की फ्लाइट टिकट क्यों कैंसिल करवाई? पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव एमएस रामैया अस्पताल में है. मृतक के बारे में विस्तृत जानकारी मांगने के लिए आव्रजन और दूतावास कार्यालयों को पत्र लिखा गया है.
पढ़ें: चूहे के पाउडर ने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार, दो छोटे बच्चों की मौत