मंडी: उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मांगी गई रिपोर्ट न देने पर जिले के 141 निजी स्कूलों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है. 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट न देने पर स्कूलों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी उपनिदेशकों को हिमाचल प्रदेश प्राइवेट एजुकेशन इंस्टिट्यूट एक्ट 1997 को लागू करने के आदेश दिए हैं. जिसके तहत उच्च शिक्षा विभाग मंडी ने सभी प्राइवेट स्कूलों से आवश्यक रिपोर्ट जैसे ऑडिट रिपोर्ट, एनओसी की कॉपी, क्लास वाइज जेंडर एनरोलमेंट, रिटर्न शामिल हैं.
उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार, सिर्फ 85 निजी स्कूलों ने ही रिपोर्ट भेजी है. बाकी 141 निजी स्कूलों को रिमाइंडर भेजने के बावजूद भी उन्होंने रिपोर्ट नहीं भेजी, जिससे विभाग ने उन्हे डिफॉल्टर घोषित कर दिया है.
भूपेंद्र पाल, अधीक्षक ग्रेड एक ने बताया कि कई बार रिमाइंडर भेजने के बावजूद भी निजी स्कूलों ने रिपोर्ट नहीं भेजी, जिसकी वजह से 141 स्कूलों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि डिफॉल्टर स्कूलों को रिपोर्ट देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है.