ETV Bharat / state

करसोग में प्राइमरी स्कूल की पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, ये बने चैंपियन

पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समाप्‍न, करसोग खेलकूद में दबदबा बनाते हुए ओवर ऑल चैंपियन बना

पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समाप्‍न
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 11:54 PM IST

मंडी: करसोग में प्राइमरी स्कूल की पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई है. इस प्रतियोगिता में करसोग अपना दबदबा बनाते हुए ओवर ऑल चैंपियन बना. समापन समारोह के अवसर पर करसोग के एसडीएम सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

पांच दिनों तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिताओं में कुल 1318 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. छात्र वर्ग में करसोग खंड-1 बेस्ट ऑलराउंड बना. इसी तरह से कबड्डी की विजेता सिराज-1, उप विजेता चचेवट, खो-खो विजेता करसोग-1, उप विजेता धर्मपुर-2, वॉलीबाल विजेता सुंदरनगर-2, उप विजेता चोंतड़ा रही. इसके साथ बैडमिंटन विजेता द्रं- 2, चैस विजेता करसोग-1, उप विजेता सिराज-1 छात्रा वर्ग में कबड्डी विजेता बल्ह, उप विजेता सिराज-2, खो-खो विजेता करसोग-2, उपविजेता करसोग-1, वॉलीबाल विजेता कटौला, उप विजेता करसोग-2, बैडमिंटन विजेता चचेवट-1 पर रहा. लोक नृत्य में भी करसोग पहले स्थान पर रहा, करसोग-2 द्वितीय और सिराज-2 तीसरे स्थान पर रहा.

मंडी: करसोग में प्राइमरी स्कूल की पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई है. इस प्रतियोगिता में करसोग अपना दबदबा बनाते हुए ओवर ऑल चैंपियन बना. समापन समारोह के अवसर पर करसोग के एसडीएम सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

पांच दिनों तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिताओं में कुल 1318 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. छात्र वर्ग में करसोग खंड-1 बेस्ट ऑलराउंड बना. इसी तरह से कबड्डी की विजेता सिराज-1, उप विजेता चचेवट, खो-खो विजेता करसोग-1, उप विजेता धर्मपुर-2, वॉलीबाल विजेता सुंदरनगर-2, उप विजेता चोंतड़ा रही. इसके साथ बैडमिंटन विजेता द्रं- 2, चैस विजेता करसोग-1, उप विजेता सिराज-1 छात्रा वर्ग में कबड्डी विजेता बल्ह, उप विजेता सिराज-2, खो-खो विजेता करसोग-2, उपविजेता करसोग-1, वॉलीबाल विजेता कटौला, उप विजेता करसोग-2, बैडमिंटन विजेता चचेवट-1 पर रहा. लोक नृत्य में भी करसोग पहले स्थान पर रहा, करसोग-2 द्वितीय और सिराज-2 तीसरे स्थान पर रहा.

Intro:इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में कुल 1318 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया ।Body:जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में, इस खंड का रहा दबदबा, बना ओवर ऑल चैंपियन
करसोग
करसोग में प्राइमरी स्कूल की पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई। इसमे करसोग ने अपना दबदबा बनाते हुए ओवर ऑल चैंपियन बना। समापन समारोह के अवसर पर करसोग के एसडीएम सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पांच दिनों तक चलने वाली इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में कुल 1318 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । इसमे
छात्र वर्ग में करसोग खंड 1 आल राउंड बेस्ट खंड चुना गया, इसी तरह से कबड्डी की विजेता सिराज 1, उप विजेता चचेवट, खो खो विजेता करसोग 1, उप विजेता धर्मपुर 2, बॉलीबाल विजेता सुंदरनगर 2, उप विजेता चोंतड़ा रही। इसके अतिरिक्त बेडमेन्टिन विजेता दरंग 2,उप विजेता चचेवट , चैस विजेता करसोग 1, उप विजेता सिराज 1 छात्रा वर्ग में कबड्डी विजेता बल्ह, उप विजेता सिराज 2, खो खो विजेता करसोग 2, उपविजेता करसोग 1, वॉलीबाल विजेता कटौला, उप विजेता करसोग2, बैडमिंटन विजेता चचेवट 1, उपविजेता बल्ह, चैस विजेता चचेवट 2 व उप विजेता सिराज 1 रही। लोक नृत्य में भी करसोग 1 ने पहले स्थान पर रहा, करसोग 2 द्वितीय व सिराज 2 तीसरे स्थान पर रहा।Conclusion:लोक नृत्य में भी करसोग 1 ने पहले स्थान पर रहा, करसोग 2 द्वितीय व सिराज 2 तीसरे स्थान पर रहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.