ETV Bharat / state

लाहौल के मयाड़ नाले में गिरी मटर से भरी पिकअप, चालक घायल

लाहौल-स्पीति की मयाड़ घाटी के करपट गांव के पास गाड़ी अचानक सड़क से नीचे लुढ़क गई और मयाड़ नाले में जा गिरी. इसके कारण मटर की करीब 25 बोरियां पानी में बह गई.

मयाड़ नाला
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:56 AM IST

कुल्लू: लाहौल उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र मयाड़ घाटी के करपट गांव के पास एक मटर से भरी पिकअप सड़क के करीब 80 फीट नीचे मयाड़ नाले में गिर गई. इस हादसे में पिकअप चालक को हल्की चोटें आई हैं.

जानकारी के अनुसार जिस समय गाड़ी नाले में लुढ़की, तब व्यापारी गाड़ी के पीछे किसानों के मटर की खरीदारी कर मापतोल कर रहे थे. इसके चलते गाड़ी अचानक सड़क से नीचे लुढ़क गई और मयाड़ नाले में जा गिरी. इससे मटर की करीब 25 बोरियां पानी में बह गई हैं.

मामले को लेकर उदयपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. एसएचओ उदयपुर मोती राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि पिकअप चालक की पहचान गौरी शंकर निवासी बड़सर, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है.

कुल्लू: लाहौल उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र मयाड़ घाटी के करपट गांव के पास एक मटर से भरी पिकअप सड़क के करीब 80 फीट नीचे मयाड़ नाले में गिर गई. इस हादसे में पिकअप चालक को हल्की चोटें आई हैं.

जानकारी के अनुसार जिस समय गाड़ी नाले में लुढ़की, तब व्यापारी गाड़ी के पीछे किसानों के मटर की खरीदारी कर मापतोल कर रहे थे. इसके चलते गाड़ी अचानक सड़क से नीचे लुढ़क गई और मयाड़ नाले में जा गिरी. इससे मटर की करीब 25 बोरियां पानी में बह गई हैं.

मामले को लेकर उदयपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. एसएचओ उदयपुर मोती राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि पिकअप चालक की पहचान गौरी शंकर निवासी बड़सर, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है.

Intro:कुल्लु
मयाड़ नाले में गिरी मटर से भरी हुई जीप, चालक घायलBody:

लाहौल उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र मयाड़ घाटी के करपट गांव के पास मटर से भरी एक जीप सड़क से करीब 80 फीट नीचे मयाड़ नाले में जा गिरी। इससे चालक को हल्की चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिस समय गाड़ी नाले में लुढ़की, तब व्यापारी गाड़ी के पीछे किसानों के मटर की खरीदारी कर मापतोल कर रहे थे। इसके चलते गाड़ी अचानक सड़क से नीचे लुढ़क गई और मयाड़ नाले में जा गिरी। इससे मटर की करीब 25 बोरियां पानी में बह गई हैं। इसके बाद जीप चालक ले स्वयं उदयपुर थाने आकर दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। Conclusion:एसएचओ उदयपुर मोती राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। जीप चालक की पहचान गौरी शंकर निवासी बड़सर, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.