लाहौल स्पीति: जिले में बीते दिनों जमकर बर्फबारी हुई है. अब मौसम के साफ होने की स्थिति में ग्लेशियर गिरने का क्रम भी शुरू हो गया है. लाहौल घाटी के उदयपुर में गवजंग नाले में भी ग्लेशियर गिरा है. हालांकि इस ग्लेशियर के गिरने से कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन ग्लेशियर से आई बर्फ के कारण भागा नदी का बहाव आंशिक रूप से रुक गया है.
ग्लेशियर गिरने से वाहनों की आवाजाही बंद
बर्फबारी के कारण तिन्दी उदयपुर सड़क भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. लाहौल घाटी के कडू नाला और कुरचेड़ के समीप भूस्खलन से उदयपुर और तिन्दी सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं. इसके अलावा ग्लेशियर से छेलिंग सड़क भी बंद हो गई है. गवजंग नाले में ग्लेशियर से भागा नदी आंशिक रूप से ब्लॉक हो गई है. बर्फबारी के कारण सड़कों पर बर्फ जमी हुई है.
वाहन चालकों को एहतियात बरतने की सलाह
लाहौल स्पीति पुलिस ने वाहन चालकों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि घाटी के अधिकतर सड़कों पर बर्फ पड़ी हुई है. इसके चलते गाड़ियों के फैलने का खतरा बना हुआ है, ऐसे में लोग सावधानी पूर्वक ही सफर करें.
ये भी पढ़ें: दो दिन से मौसम खराब, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में शीतलहर