लाहौल स्पीति: लाहौल घाटी ( Lahaul Valley) के तोजिंग नाला (Tojing Nala) में बादल फटने के बाद लापता हुए लोगों की तलाश में अब सेना के खोजी कुत्ते (Search Dogs ) जूट गए है. बुधवार को नाले में लापता लोगों की तलाश खोजी कुत्तों द्वारा करने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है.
वहीं रेस्क्यू टीम (Rescue Team) के सदस्य भी लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. बीआरओ के लापता जेई राहुल के चाचा भी रेस्कयू टीम के साथ लगातार सर्च अभियान में लगे हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनके भतीजे का कहीं इस मलबे में कोई पता चल पाए.
तोजिंग नाले में बह गए 10 लोगों में से अभी तक सात के ही शव बरामद हुए हैं. जबकि तीन लोगों का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है. तीनों लोग बीआरओ (BRO) के हैं. नाले से दो सौ मीटर की दूरी पर चंद्रभागा नदी (Chandrabhaga River) बहती है. आशंका जाहिर की जा रही है कि लोग चंद्रभागा नदी में न बह गए हों.
बुधवार को ड्रोन का भी सहारा लिया गया और मलबे सहित नदी के किनारे भी तलाश की गई. लापता हुए बीआरओ जेई राहुल कुमार (BRO JE Rahul Kumar) के चाचा भतीजे का सुराग मिलने की उम्मीद लिए आज भी दिन भर तोजिंग नाले में इधर उधर निहारते रहे.
चाचा विनय पांडे (Uncle Vinay Pandey) ने बताया कि प्रशासन व सरकार के सर्च अभियान से वह संतुष्ट हैं. वह शुरू से सर्च अभियान को देख रहे है, लेकिन भतीजे का कहीं भी सुराग नहीं लग पाया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि नदी किनारे कहीं भी किसी को कोई डेड बॉडी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahul Spiti Manav Verma) ने बताया कि आज पुलिस के खोजी कुत्ते सहित सेना के खोजी कुत्तों की भी मदद ली गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा के पिता का निजी अस्पताल में इलाज करवाने पर बंबर ने उठाए सवाल