ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति को 3 हेलीपोर्ट का तोहफा, विधायक बनते ही रवि ठाकुर ने CM सुक्खू से मुलाकात कर करवाया ऐलान

सोमवार को लाहौल स्पीति का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला में मिला. इस दौरान लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने घाटी के लोगों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से तीन हेलीपोर्ट का बड़ा तोहफा दिलवाने में कामयाबी हासिल की, वहीं दूसरी तरफ सर्दियों में घाटी के लोगों को पानी के जमने से होने वाली दिक्कतों से निजात दिलवाने का भी रवि ठाकुर ने प्रयास किया है. (three heliport will be built in Lahaul Spiti) (MLA Ravi Thakur met CM Sukhu)

MLA Ravi Thakur met CM Sukhu
रवि ठाकुर ने CM सुक्खू से मुलाकात की
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 5:59 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की कमान संभालते ही लाहौल स्पीति के लोगों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नवनियुक्त विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर तीन हेलीपोर्ट का बड़ा तोहफा दिया है. हेलीपोर्ट बनने से जहां खासकर सर्दियों में मेडिकल इमरजेंसी की स्थिती में मरीज को तुरंत एयर लिफ्ट कर लिया जाएगा, वहीं घाटी के लोगों को 24 घंटे हेलीकॉप्टर की सुविधा अपने क्षेत्र में असानी से उपलब्ध होगी. बता दें कि सोमवार को लाहौल स्पीति का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला में मिला और उन्हें हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. (three heliport will be built in Lahaul Spiti)

हेलीपोर्ट बनने से लोगों को मिलेगी ये सुविधा: हेलीपोर्ट में जहां एक से अधिक हेलीकॉप्टर को पार्क करने की सुविधा रहती है वहीं, हेलीकॉप्टर को रिपेयर यानी हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने पर उसे वहीं पर ठीक किया जा सकता है. ऐसी व्यवस्था हेलीपोर्ट में रहती है. ऐसे में लाहौल स्पीति में हेलीपोर्ट के बनने के बाद किसी भी परिस्थिति में मरीज को तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से मेडिकल सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं, घाटी के लोगों को हेलीकॉप्टर के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

सीएम सुक्खू ने ये विधायक की ये मांग भी की पूरी: वहीं, विधायक रवि ठाकुर ने सर्दियों में घाटी के लोगों को पानी के जमने से होने वाली दिक्कतों से निजात दिलवाने का भी रवि ठाकुर ने प्रयास किया है. इस दौरान लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष यह बात रखी कि सर्दियों में घाटी का तापमान जहां माइनस में रहता है. वहीं, पानी के जमने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. (MLA Ravi Thakur met CM Sukhu)

लिहाजा उन्होंने आग्रह किया कि हैं विदेश के उन देशों में जहां बर्फबारी अधिक होती है वहां अपनाई जाने वाली नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को सर्दियों में भी पानी आसानी से मिलता है या यूं कहें कि पानी नहीं जमता है. लिहाजा लाहौल स्पीति में भी उस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लोगों को सर्दियों में पानी उपलब्ध करवाया जाए. विधायक रवि ठाकुर की इस मांग को तुरंत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानते हुए अधिकारियों को यह आदेश दिया कि लाहौल स्पीति में जल्द नई टेक्नोलॉजी को अपनाने की व्यवस्था की जाए और लोगों को सर्दियों में पानी 24 घंटे उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए.

पांच दिन में अटल टनल की शिलान्यास पट्टिका लगाई जाए: सोमवार को शिमला में सीएलपी नेताओं की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ हुई बैठक में लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने ये मामला उठाया कि पूर्व की भाजपा सरकार ने जहां अटल टनल रोहतांग में सोनिया गांधी द्वारा किए गए शिलान्यास की पट्टिका को हटा दिया था, उसे पुन: स्थापित किया जाए. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चीफ सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश को ये आदेश जारी किए कि पांच दिनों के भीतर अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका को पुन: स्थापित किया जाए. विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का सपना था और उन्होंने ही सबसे पहले अटल टनल रोहतांग के निर्माण को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे. ऐसे में लाहौल स्पीति के लोगों का टनल के साथ भावनात्मक रिश्ता भी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के सीएम और डिप्टी सीएम ने संभाला पदभार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बोले- भ्रष्टाचार रोकने के लिए लाएंगे ट्रांसपेरेंसी एक्ट

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की कमान संभालते ही लाहौल स्पीति के लोगों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नवनियुक्त विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर तीन हेलीपोर्ट का बड़ा तोहफा दिया है. हेलीपोर्ट बनने से जहां खासकर सर्दियों में मेडिकल इमरजेंसी की स्थिती में मरीज को तुरंत एयर लिफ्ट कर लिया जाएगा, वहीं घाटी के लोगों को 24 घंटे हेलीकॉप्टर की सुविधा अपने क्षेत्र में असानी से उपलब्ध होगी. बता दें कि सोमवार को लाहौल स्पीति का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला में मिला और उन्हें हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. (three heliport will be built in Lahaul Spiti)

हेलीपोर्ट बनने से लोगों को मिलेगी ये सुविधा: हेलीपोर्ट में जहां एक से अधिक हेलीकॉप्टर को पार्क करने की सुविधा रहती है वहीं, हेलीकॉप्टर को रिपेयर यानी हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने पर उसे वहीं पर ठीक किया जा सकता है. ऐसी व्यवस्था हेलीपोर्ट में रहती है. ऐसे में लाहौल स्पीति में हेलीपोर्ट के बनने के बाद किसी भी परिस्थिति में मरीज को तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से मेडिकल सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं, घाटी के लोगों को हेलीकॉप्टर के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

सीएम सुक्खू ने ये विधायक की ये मांग भी की पूरी: वहीं, विधायक रवि ठाकुर ने सर्दियों में घाटी के लोगों को पानी के जमने से होने वाली दिक्कतों से निजात दिलवाने का भी रवि ठाकुर ने प्रयास किया है. इस दौरान लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष यह बात रखी कि सर्दियों में घाटी का तापमान जहां माइनस में रहता है. वहीं, पानी के जमने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. (MLA Ravi Thakur met CM Sukhu)

लिहाजा उन्होंने आग्रह किया कि हैं विदेश के उन देशों में जहां बर्फबारी अधिक होती है वहां अपनाई जाने वाली नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को सर्दियों में भी पानी आसानी से मिलता है या यूं कहें कि पानी नहीं जमता है. लिहाजा लाहौल स्पीति में भी उस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लोगों को सर्दियों में पानी उपलब्ध करवाया जाए. विधायक रवि ठाकुर की इस मांग को तुरंत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानते हुए अधिकारियों को यह आदेश दिया कि लाहौल स्पीति में जल्द नई टेक्नोलॉजी को अपनाने की व्यवस्था की जाए और लोगों को सर्दियों में पानी 24 घंटे उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए.

पांच दिन में अटल टनल की शिलान्यास पट्टिका लगाई जाए: सोमवार को शिमला में सीएलपी नेताओं की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ हुई बैठक में लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने ये मामला उठाया कि पूर्व की भाजपा सरकार ने जहां अटल टनल रोहतांग में सोनिया गांधी द्वारा किए गए शिलान्यास की पट्टिका को हटा दिया था, उसे पुन: स्थापित किया जाए. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चीफ सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश को ये आदेश जारी किए कि पांच दिनों के भीतर अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका को पुन: स्थापित किया जाए. विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का सपना था और उन्होंने ही सबसे पहले अटल टनल रोहतांग के निर्माण को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे. ऐसे में लाहौल स्पीति के लोगों का टनल के साथ भावनात्मक रिश्ता भी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के सीएम और डिप्टी सीएम ने संभाला पदभार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बोले- भ्रष्टाचार रोकने के लिए लाएंगे ट्रांसपेरेंसी एक्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.