ETV Bharat / state

नेशनल मोनेटाइजेशन का युवा कांग्रेस ने किया विरोध, कुल्लू प्रशासन को सौंपा ज्ञापन - modi government

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में युवा कांग्रेस ने नेशनल मोनेटाइजेशन सिस्टम का विरोध किया गया. वहीं, ढालपुर से लेकर डीसी कार्यालय (DC office) तक एक रैली भी निकाली गई जिसमें इस पूरे सिस्टम का नारे लगाकर विरोध जताया गया.

युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 6:50 PM IST

कुल्लू: केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने पर युवा कांग्रेस अब उग्र हो गई है. वहीं, युवा कांग्रेस ने इस मामले को लेकर धरने प्रदर्शन करने भी शुरू कर दिए हैं. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी युवा कांग्रेस के द्वारा नेशनल मोनेटाइजेशन सिस्टम (National Monetization System) का विरोध किया गया. वहीं, ढालपुर से लेकर डीसी कार्यालय (DC office) तक एक रैली भी निकाली गई जिसमें इस पूरे सिस्टम का नारे लगाकर विरोध जताया गया.

इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी विशेष रूप से मौजूद रहे. वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया. धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि बीते दिनों केंद्र सरकार के द्वारा नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन सिस्टम को शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत बीते 70 सालों में कांग्रेस के द्वारा देश हित में जो बड़े-बड़े उद्योग खड़े किए गए थे. उन्हें केंद्र सरकार अब निजी हाथों को बेच रही है. जिससे देश की संपत्ति अब कुछ भी उद्योग पतियों के हाथों में बिक रही है. जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है

वीडियो.

निगम भंडारी का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर बनने का नारा दिया था. लेकिन आज वह नारा आज पूरी तरह से फेल हो गया है. आत्मनिर्भर बनने की बजाय केंद्र सरकार भारत की सारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने में जुटी हुई है. इससे भारत की जनता को भी खासा नुकसान उठाना पड़ेगा. ऐसे में युवा कांग्रेस इस पूरे सिस्टम का विरोध कर रही है.

ये भी पढे़ं- 26 अगस्त को सरकाघाट के दौरे पर रहेंगे CM, करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

ये भी पढे़ं- लाहौल में डॉक्टरों की मांग को लेकर हिमाचल में प्रदर्शन करेगी युकां, राज्यपाल को भेजेगी ज्ञापन

कुल्लू: केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने पर युवा कांग्रेस अब उग्र हो गई है. वहीं, युवा कांग्रेस ने इस मामले को लेकर धरने प्रदर्शन करने भी शुरू कर दिए हैं. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी युवा कांग्रेस के द्वारा नेशनल मोनेटाइजेशन सिस्टम (National Monetization System) का विरोध किया गया. वहीं, ढालपुर से लेकर डीसी कार्यालय (DC office) तक एक रैली भी निकाली गई जिसमें इस पूरे सिस्टम का नारे लगाकर विरोध जताया गया.

इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी विशेष रूप से मौजूद रहे. वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया. धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि बीते दिनों केंद्र सरकार के द्वारा नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन सिस्टम को शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत बीते 70 सालों में कांग्रेस के द्वारा देश हित में जो बड़े-बड़े उद्योग खड़े किए गए थे. उन्हें केंद्र सरकार अब निजी हाथों को बेच रही है. जिससे देश की संपत्ति अब कुछ भी उद्योग पतियों के हाथों में बिक रही है. जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है

वीडियो.

निगम भंडारी का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर बनने का नारा दिया था. लेकिन आज वह नारा आज पूरी तरह से फेल हो गया है. आत्मनिर्भर बनने की बजाय केंद्र सरकार भारत की सारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने में जुटी हुई है. इससे भारत की जनता को भी खासा नुकसान उठाना पड़ेगा. ऐसे में युवा कांग्रेस इस पूरे सिस्टम का विरोध कर रही है.

ये भी पढे़ं- 26 अगस्त को सरकाघाट के दौरे पर रहेंगे CM, करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

ये भी पढे़ं- लाहौल में डॉक्टरों की मांग को लेकर हिमाचल में प्रदर्शन करेगी युकां, राज्यपाल को भेजेगी ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.