ETV Bharat / state

कुल्लू में लटका भूतनाथ पुल व सड़कों की टायरिंग का काम, मजदूर न मिलने से हो रही परेशानी - सड़क की टायरिंग

जिला कुल्लू में भूतनाथ पुल की मरम्मत व सड़कों के टायरिंग का कार्य अधर में लटका है. इन दोनों ही बड़े निर्माण कार्यों के लिए प्रशिक्षित मजदूर के ना मिलने के कारण इन्हें पूरा करना विभाग के लिए मुश्किल हो गया है.

Kullu PWD Work stopped
कुल्लू पीडब्ल्यूडी के काम रुक गए
author img

By

Published : May 19, 2020, 10:44 AM IST

Updated : May 22, 2020, 9:32 AM IST

कुल्लू: प्रदेश में लॉकडाउन व कर्फ्यू में ढील मिलने के चलते अब सरकारी निर्माण कार्यों ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली है, लेकिन जिला कुल्लू में भूतनाथ पुल की मरम्मत व सड़कों के टायरिंग का कार्य अधर में लटका है. इन दोनों ही बड़े निर्माण कार्यों के लिए प्रशिक्षित मजदूर के ना मिलने के कारण इन्हें पूरा करना विभाग के लिए मुश्किल हो गया है.

विभाग के अनुसार इन दोनों ही कार्यों के लिए प्रशिक्षित मजदूरों का होना जरूरी है, जिसके चलते कुल्लू सब डिवीजन में 30 किलोमीटर सड़कों की टायरिंग का काम रुका हुआ है. वहीं, भूतनाथ पुल की मरम्मत करने वाली कंपनी के मजदूर भी बाहरी राज्यों से ही कुल्लू आएंगे और उन्हें पहले यहां क्वारंटाइन होना पड़ेगा. इसके चलते अभी तक कंपनी प्रबंधन ने भी पुल का मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया है.

वीडियो.

हालांकि, जिला कुल्लू में जलशक्ति विभाग के कार्य भी शुरू हो गए हैं. उन कार्यों के लिए ठेकेदारों के पास स्थानीय मजदूर उपलब्ध हैं. इसके चलते वह काम लगातार चले हुए हैं. वहीं, मनरेगा के तहत जिला कुल्लू में लाखों के कामों को अनुमति दे दी गई है. मनरेगा के तहत 153 पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं, जिसमें 6 हजार से अधिक लोग काम कर रहे है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग को इस साल यह काम पूरा करना मुश्किल लग रहा है. जिला कुल्लू में गर्मियों के मौसम के दौरान ही सड़क का काम हो पाता है, लेकिन प्रशिक्षित मजदूर ना होने के कारण अबकी बार कच्ची सड़क को पक्का करने का काम करने में मुश्किल हो रही हैं. हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने कंपनी से भी संपर्क किया है और वे उन्हें अनुमति देने के लिए भी तैयार है. इसके बावजूद भी कंपनी प्रबंधन भी अभी तक अपनी ओर से कोई ठोस पहल नहीं कर पाया है.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके धीमान ने कहा कि बाकी सभी कार्य स्थानीय मजदूर की उपलब्धता के चलते शुरू हो गए हैं, लेकिन इन दोनों ही कार्यों के लिए प्रशिक्षित मजदूरों का होना जरूरी है. इस साल कोरोना वायरस के चलते कोई भी मजदूर जिला कुल्लू नहीं पहुंच पाया है, जिसके चलते यह दोनों काम अभी अटक गए हैं.

जिला कुल्लू में गर्मियों के दौरान 30 किलोमीटर की कच्ची सड़क को पक्का किया जाना था. साथ ही सड़क किनारे नालियों व ड्रेन का कार्य भी किया जाना था. वहीं, भूतनाथ पुल की मरम्मत भी पूरी कर उसे जून महीने में वाहनों के लिए खोल दिया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते ये सभी कार्य रूक गए हैं.

ये भी पढ़ें: हेयर ड्रेसर व सैलून संचालको को अब सरकारी मदद की दरकार

कुल्लू: प्रदेश में लॉकडाउन व कर्फ्यू में ढील मिलने के चलते अब सरकारी निर्माण कार्यों ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली है, लेकिन जिला कुल्लू में भूतनाथ पुल की मरम्मत व सड़कों के टायरिंग का कार्य अधर में लटका है. इन दोनों ही बड़े निर्माण कार्यों के लिए प्रशिक्षित मजदूर के ना मिलने के कारण इन्हें पूरा करना विभाग के लिए मुश्किल हो गया है.

विभाग के अनुसार इन दोनों ही कार्यों के लिए प्रशिक्षित मजदूरों का होना जरूरी है, जिसके चलते कुल्लू सब डिवीजन में 30 किलोमीटर सड़कों की टायरिंग का काम रुका हुआ है. वहीं, भूतनाथ पुल की मरम्मत करने वाली कंपनी के मजदूर भी बाहरी राज्यों से ही कुल्लू आएंगे और उन्हें पहले यहां क्वारंटाइन होना पड़ेगा. इसके चलते अभी तक कंपनी प्रबंधन ने भी पुल का मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया है.

वीडियो.

हालांकि, जिला कुल्लू में जलशक्ति विभाग के कार्य भी शुरू हो गए हैं. उन कार्यों के लिए ठेकेदारों के पास स्थानीय मजदूर उपलब्ध हैं. इसके चलते वह काम लगातार चले हुए हैं. वहीं, मनरेगा के तहत जिला कुल्लू में लाखों के कामों को अनुमति दे दी गई है. मनरेगा के तहत 153 पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं, जिसमें 6 हजार से अधिक लोग काम कर रहे है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग को इस साल यह काम पूरा करना मुश्किल लग रहा है. जिला कुल्लू में गर्मियों के मौसम के दौरान ही सड़क का काम हो पाता है, लेकिन प्रशिक्षित मजदूर ना होने के कारण अबकी बार कच्ची सड़क को पक्का करने का काम करने में मुश्किल हो रही हैं. हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने कंपनी से भी संपर्क किया है और वे उन्हें अनुमति देने के लिए भी तैयार है. इसके बावजूद भी कंपनी प्रबंधन भी अभी तक अपनी ओर से कोई ठोस पहल नहीं कर पाया है.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके धीमान ने कहा कि बाकी सभी कार्य स्थानीय मजदूर की उपलब्धता के चलते शुरू हो गए हैं, लेकिन इन दोनों ही कार्यों के लिए प्रशिक्षित मजदूरों का होना जरूरी है. इस साल कोरोना वायरस के चलते कोई भी मजदूर जिला कुल्लू नहीं पहुंच पाया है, जिसके चलते यह दोनों काम अभी अटक गए हैं.

जिला कुल्लू में गर्मियों के दौरान 30 किलोमीटर की कच्ची सड़क को पक्का किया जाना था. साथ ही सड़क किनारे नालियों व ड्रेन का कार्य भी किया जाना था. वहीं, भूतनाथ पुल की मरम्मत भी पूरी कर उसे जून महीने में वाहनों के लिए खोल दिया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते ये सभी कार्य रूक गए हैं.

ये भी पढ़ें: हेयर ड्रेसर व सैलून संचालको को अब सरकारी मदद की दरकार

Last Updated : May 22, 2020, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.