ETV Bharat / state

इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्रों की कमान संभालेंगी महिलाएं, हर विस क्षेत्र के 2 पोलिंग बूथ चयनित - कु्ल्लू

55 पोलिंग बूथ की होगी वेब कास्टिंग जिला कुल्लू के 8 मतदान केंद्रों की कमान संभालेगी महिलाएं

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 12:02 AM IST

कुल्लू: लोकसभा चुनाव में महिलाएं भी पोलिंग बूथ को संभालेगी. जिला कुल्लू में 8 पोलिंग बूथों में महिलाओं की तैनाती की जाएगी और महिलाएं ही मतदान संबंधी सारी चुनावी प्रक्रिया को पूरी करेंगी. हालांकि इससे पहले भी महिलाओं की चुनावी ड्यूटी लगाई जाती थी, लेकिन अब पहली बार ऐसा हो रहा है कि महिला कर्मचारियों के हाथों में ही पूरे बूथ की कमान होगी.

जानकारी देते डीसी कुल्लू युनूस

जिला कुल्लू के 4 विधानसभा क्षेत्रों के 8 पोलिंग बूथ में जहां महिलाएं ड्यूटी देंगी, वहां 5000 से अधिक मतदाता हैं और चुनाव तक नए मतदाता भी बढ़ सकते हैं. जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र के 2 पोलिंग बूथ में अलेउ और नसोगी शामिल हैं. दोनों पोलिंग बूथ पर अब तक कुल 1441 मतदाता हैं. अलेउ बूथ में 707 मतदाता हैं. यहां पर सबसे ज्यादा मतदाता महिलाएं हैं. पुरुष 344 और महिला मतदाता 363 हैं.

नसोगी बूथ में महिला मतदाता पुरुष से ज्यादा है यहां महिला मतदाता 369 हैं, जबकि पुरुष मतदाता 365 हैं. कुल्लू विधानसभा के पोलिंग स्टेशन गांधीनगर और कहुधार पोलिंग स्टेशन में महिला कर्मचारियों की तैनाती होगी. यह भी महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. गांधी नगर पोलिंग बूथ में कुल 861 मतदाता हैं. जिनमें 441 महिलाएं और 420 पुरुष मतदाता है. तो कहुधार पोलिंग बूथ में कुल 993 मतदाता है. महिला मतदाता 517 है और पुरुष 476 हैं.

बंजार विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन बाला और ब्रादा में महिलाओं की ड्यूटी लगेगी. पोलिंग स्टेशन बाला में 542 मतदाता है. यहां महिला और पुरुष मतदाता 271 बराबर है, जबकि ब्रांदा में कुल 265 मतदाता है. यहां महिला मतदाता 136 हैं जबकि पुरुष मतदाता 129 हैं. आनी विधानसभा क्षेत्र में महिला कर्मचारियों की कंदुगाड व शमशर में तैनाती होगी. दोनों ही पोलिंग बूथों में महिला मतदाता ज्यादा है. कंदुगाड में 188 महिला और 174 पुरुष मतदाता है. जबकि शमशर में महिला मतदाता 205 है और पुरुष मतदाता 215 है.

जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि सभी आठों मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा और महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. वहीं, जिला कुल्लू के 55 मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग से जोड़ा जाएगा और चुनाव आयोग की वेबसाइट के माध्यम से यहां होने वाली गतिविधियों को भी ऑनलाइन देखा जा सकेगा.

कुल्लू: लोकसभा चुनाव में महिलाएं भी पोलिंग बूथ को संभालेगी. जिला कुल्लू में 8 पोलिंग बूथों में महिलाओं की तैनाती की जाएगी और महिलाएं ही मतदान संबंधी सारी चुनावी प्रक्रिया को पूरी करेंगी. हालांकि इससे पहले भी महिलाओं की चुनावी ड्यूटी लगाई जाती थी, लेकिन अब पहली बार ऐसा हो रहा है कि महिला कर्मचारियों के हाथों में ही पूरे बूथ की कमान होगी.

जानकारी देते डीसी कुल्लू युनूस

जिला कुल्लू के 4 विधानसभा क्षेत्रों के 8 पोलिंग बूथ में जहां महिलाएं ड्यूटी देंगी, वहां 5000 से अधिक मतदाता हैं और चुनाव तक नए मतदाता भी बढ़ सकते हैं. जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र के 2 पोलिंग बूथ में अलेउ और नसोगी शामिल हैं. दोनों पोलिंग बूथ पर अब तक कुल 1441 मतदाता हैं. अलेउ बूथ में 707 मतदाता हैं. यहां पर सबसे ज्यादा मतदाता महिलाएं हैं. पुरुष 344 और महिला मतदाता 363 हैं.

नसोगी बूथ में महिला मतदाता पुरुष से ज्यादा है यहां महिला मतदाता 369 हैं, जबकि पुरुष मतदाता 365 हैं. कुल्लू विधानसभा के पोलिंग स्टेशन गांधीनगर और कहुधार पोलिंग स्टेशन में महिला कर्मचारियों की तैनाती होगी. यह भी महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. गांधी नगर पोलिंग बूथ में कुल 861 मतदाता हैं. जिनमें 441 महिलाएं और 420 पुरुष मतदाता है. तो कहुधार पोलिंग बूथ में कुल 993 मतदाता है. महिला मतदाता 517 है और पुरुष 476 हैं.

बंजार विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन बाला और ब्रादा में महिलाओं की ड्यूटी लगेगी. पोलिंग स्टेशन बाला में 542 मतदाता है. यहां महिला और पुरुष मतदाता 271 बराबर है, जबकि ब्रांदा में कुल 265 मतदाता है. यहां महिला मतदाता 136 हैं जबकि पुरुष मतदाता 129 हैं. आनी विधानसभा क्षेत्र में महिला कर्मचारियों की कंदुगाड व शमशर में तैनाती होगी. दोनों ही पोलिंग बूथों में महिला मतदाता ज्यादा है. कंदुगाड में 188 महिला और 174 पुरुष मतदाता है. जबकि शमशर में महिला मतदाता 205 है और पुरुष मतदाता 215 है.

जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि सभी आठों मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा और महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. वहीं, जिला कुल्लू के 55 मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग से जोड़ा जाएगा और चुनाव आयोग की वेबसाइट के माध्यम से यहां होने वाली गतिविधियों को भी ऑनलाइन देखा जा सकेगा.

Intro:जिला कुल्लू के 8 मतदान केंद्रों की कमान संभालेगी महिलाएं
हर विधानसभा के 2 पोलिंग बूथ किये गए है चयनित
55 पोलिंग बूथ की होगी वेब कास्टिंग


Body:लोकसभा चुनावों में महिलाएं भी पोलिंग बूथ को संभालेगी। जिला कुल्लू मैं भी 8 पोलिंग बूथों में महिलाओं की तैनाती की जाएगी और महिलाएं ही मतदान संबंधी सारी चुनावी प्रक्रिया को पूरी करेंगे। हालांकि इससे पहले भी महिलाओं की चुनावी ड्यूटी लगाई जाती थी लेकिन अब पहली बार ऐसा हो रहा है कि महिला कर्मचारियों के हाथों में ही पूरे बूथ की कमान होगी। जिला कुल्लू के 4 विधानसभा क्षेत्रों के 8 पोलिंग बूथ में जहां महिलाएं ड्यूटी देंगे। वहां पर 5000 से अधिक मतदाता है और चुनावों तक नए मतदाता भी बढ़ सकते हैं। जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र के 2 पोलिंग बूथ में अलेउ और नसोगी शामिल है। दोनों पोलिंग बूथ पर अब तक कुल 1441 मतदाता है। अलेउ बूथ में 707 मतदाता है। यहां पर सबसे ज्यादा मतदाता महिलाएं हैं। पुरुष 344 और महिला मतदाता 363 है। नसोगी बूथ में महिला मतदाता पुरुष से ज्यादा है यहां पर महिला मतदाता 369 है जबकि पुरुष मतदाता 365 है। कुल्लू विधानसभा के पोलिंग स्टेशन गांधीनगर और कहुधार पोलिंग स्टेशन में महिला कर्मचारियों की तैनाती होगी। यह भी महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। गांधी नगर पोलिंग बूथ में कुल 861 मतदाता है। जिनमे 441 महिलाएं और 420 पुरुष मतदाता है। तो कहुधार पोलिंग बूथ में कुल 993 मतदाता है। महिला मतदाता 517 है और पुरुष 476 है। बंजार विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन बाला और ब्रादा में महिलाओं की ड्यूटी लगेगी। पोलिंग स्टेशन बाला में 542 मतदाता है। यहां पर महिला और पुरुष मतदाता 271 बराबर है। जबकि ब्रांदा में कुल 265 मतदाता है। यहां महिला मतदाता 136 है जबकि पुरुष मतदाता 129 है। आनी विधानसभा क्षेत्र में महिला कर्मचारियों की कंदुगाड व शमशर म3 तैनाती होगी। दोनों ही पोलिंग बूथों में महिला मतदाता ज्यादा है। कंदुगाड में 188 महिला और 174 पुरुष मतदाता है। जबकि शमशर में महिला मतदाता 205 है और पुरुष मतदाता 215 है।



Conclusion:जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि सभी आठों मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा और महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं जिला कुल्लू के 55 मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग से जोड़ा जाएगा और चुनाव आयोग की वेबसाइट के माध्यम से यहां होने वाली गतिविधियों को भी ऑनलाइन देखा जा सकेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.