कुल्लूः क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अन्नपूर्णा संस्था के साथ लगघाटी की रहने वाली गीतू ने अपने बेटे का पहला जन्मदिन मनाया. बेटे के जन्मदिन पर गीतू ने अस्पताल में संस्था के लोगों के साथ भर्ती मरीजों के तीमारदारों को दोपहर का भोजन कराया और केक काटा.
गीतू का कहना है कि वो हर खुशी का पल सामाजिक कार्य करके ही बांटेगी. जिससे जरूरतमंदों की मदद भी हो सकेगी. गीतू अब आने वाले समय में भी लोगों से आग्रह करेगी कि लोग अपने जन्मदिन पर महंगी पार्टियां न देकर गरीबों की मदद करें. जिससे वह भी अपने जीवन में खुशियों का एहसास कर सकें.
गौर रहे कि कुल्लू अस्पताल में अन्नपूर्णा संस्था मरीजों के साथ आए तीमारदारों के लिए रोजाना सुबह-शाम फ्री में भोजन की व्यवस्था करते हैं. ऐसे में गीतू का यह प्रयास उनके लिए भी काफी सफल सिद्ध होगा और लोग संस्था से जुड़ने में भी रुचि दिखाएंगे.
गीतू का कहना है कि लोग जन्मदिन के मौके पर मंहगे होटलों में करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन उनके मन में कुछ अलग करने की इच्छा था.
ये भी पढ़ेंः 23 जनवरी : भारत के महानायक सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन