कुल्लूः कुल्लू विकास खंड की ग्राम पंचायत बशौना में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू के कार्यालय पहुंचा. इस दौरान ग्रामीणों ने पानी की समस्या को हल करने के बारे में भी डीसी से आग्रह किया. डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने भी जल्द से जल्द पानी की समस्या को हल करने का आश्वासन दिया.
डीसी कुल्लू के कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के तहत पानी की समस्या को देखते हुए कुछ परिवारों ने मिलकर बिपाशा जल कमेटी का गठन किया था. कमेटी के प्रस्ताव पर जल शक्ति विभाग के ने उन्हें कई साल पहले एक हैंडपंप लगाकर दिया था. उस हैंडपंप के पानी से रोजाना करीब 700 लोग पेयजल की कमी को पूरा करते हैं.
कानूनी कार्रवाई की मांग
कमेटी के प्रधान प्रकाश चौधरी का कहना है कुछ समय पहले रातों-रात कुछ अन्य लोगों ने पुराने हैंडपंप के साथ ही 10 मीटर की दूरी पर दूसरा हैंडपंप लगा दिया. अब वहां पानी की पाइप भी बिछाई जा रही है. चौधरी ने कहा कि हैंडपंप से पानी की पाइप लेना गलत है, लेकिन फिर भी ऐसा किया जा रहा है. कमेटी के लोगों ने डीसी कुल्लू से आग्रह किया कि अवैध रूप से हैंडपंप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए.
ये भी पढ़ें: डलहौजी में कोरोना विस्फोट, निजी स्कूल के 122 छात्र निकले पॉजिटिव