ETV Bharat / state

45 साल बाद सपहालवासियों को मिला जमीन का मालिकाना हक, ग्रामीणों को बधाई देने पहुंचे धूमल

सपहाल गांव में 45 साल बाद ग्रामीणों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला गया है. इस उपलक्ष्य पर सुजानपुर मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने ग्रामीणों को बधाई दी.

villagers of Saphal got the ownership of the land
45 साल बाद सपहाल के ग्रामीणों को मिला जमीन का मालिकाना हक
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 2:21 PM IST

हमीरपुर: जिला के सुजानपुर उपमंडल के सपहाल गांव में 45 साल बाद ग्रामीणों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिल गया है. इस उपलक्ष्य पर सुजानपुर मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

इस कार्यक्रम का आयोजन सपहाल गांव के लोगों को 2670 कनाल 10 मरले का मालिकाना हक मिलने पर आयोजन किया गया. बता दें कि 1974 में हिमाचल प्रदेश विलेज कोमन लैंड वेस्टमेंट विभाग के तहत यह जमीन सरकारी खाते को निहत हो गई थी, लेकिन कई सालों बाद केस जीतने के बाद यह जमीन लगभग 329 लोगों को विभाग द्वारा सौंपी गई.

वीडियो रिपोर्ट

इस जमीन का मालिकाना हक लगभग 45 वर्षों के बाद सपहाल के लोगों को मिला है. जिसके लिए धूमल ने सपहाल गांव के सभी लोगों को बधाई दी है. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि 25 जनवरी 1974 की रात जब सपहाल गांव के लोग सोए थे, तो उन्हें नहीं पता था कि सुबह होते ही इस जमीन के मालिक नहीं होंगे और उनकी जमीन सरकार की हो जाएगी.

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि 1974 कांग्रेस सरकार का कार्यकाल था. जिसमें ग्रामीणों ने अपनी जमीनें रातों रात खो दी थी और आज भाजपा की सरकार है. जिसमें ग्रामीण अपनी जमीन के फिर से मालिक बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: भाखड़ा विस्थापितों के मुद्दे पर गरजी कांग्रेस, पूर्व विधायक ने जेपी नड्डा पर साधा निशाना

बता दें कि लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अहम भूमिका अदा की है. वह इस गांव में जनसभा कर लोगों से वादा कर गए थे कि 1 दिन उन्हें जमीन का मालिकाना हक दिलाया जाएगा. अपने वादे पर खरा उतरने के बाद वह लोगों को बधाई देने गांव में पहुंचे.

हमीरपुर: जिला के सुजानपुर उपमंडल के सपहाल गांव में 45 साल बाद ग्रामीणों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिल गया है. इस उपलक्ष्य पर सुजानपुर मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

इस कार्यक्रम का आयोजन सपहाल गांव के लोगों को 2670 कनाल 10 मरले का मालिकाना हक मिलने पर आयोजन किया गया. बता दें कि 1974 में हिमाचल प्रदेश विलेज कोमन लैंड वेस्टमेंट विभाग के तहत यह जमीन सरकारी खाते को निहत हो गई थी, लेकिन कई सालों बाद केस जीतने के बाद यह जमीन लगभग 329 लोगों को विभाग द्वारा सौंपी गई.

वीडियो रिपोर्ट

इस जमीन का मालिकाना हक लगभग 45 वर्षों के बाद सपहाल के लोगों को मिला है. जिसके लिए धूमल ने सपहाल गांव के सभी लोगों को बधाई दी है. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि 25 जनवरी 1974 की रात जब सपहाल गांव के लोग सोए थे, तो उन्हें नहीं पता था कि सुबह होते ही इस जमीन के मालिक नहीं होंगे और उनकी जमीन सरकार की हो जाएगी.

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि 1974 कांग्रेस सरकार का कार्यकाल था. जिसमें ग्रामीणों ने अपनी जमीनें रातों रात खो दी थी और आज भाजपा की सरकार है. जिसमें ग्रामीण अपनी जमीन के फिर से मालिक बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: भाखड़ा विस्थापितों के मुद्दे पर गरजी कांग्रेस, पूर्व विधायक ने जेपी नड्डा पर साधा निशाना

बता दें कि लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अहम भूमिका अदा की है. वह इस गांव में जनसभा कर लोगों से वादा कर गए थे कि 1 दिन उन्हें जमीन का मालिकाना हक दिलाया जाएगा. अपने वादे पर खरा उतरने के बाद वह लोगों को बधाई देने गांव में पहुंचे.

Intro:45 साल बाद सपहाल के ग्रामीणों को मिला जमीन का मालिकाना हक धूमल ने गांव पहुंच कर दी बधाई, ग्रामीण गदगद
  हमीरपुर.
सुजानपुर  के सपहाल गांव में 45 साल बाद ग्रामीणों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला. इस उपलक्ष्य पर सुजानपुर मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यह  कार्यक्रम सपहाल गांव के लोगों को 2670 कनाल 10 मरले का मालिकाना हक मिलने  पर आयोजन किया गया 1974 में हिमाचल प्रदेश विलेज कोमन लैंड वेस्टमेंट विभाग के तहत यह जमीन सरकारी खाते निहत हो गई थी परंतु कई सालों बाद केस जीतने के उपरांत यह जमीन लगभग 329 लोगों को आज विभाग द्वारा सौंपी गई इस जमीन का मालिकाना हक लगभग 45 वर्षों के बाद सपहाल के लोगों को मिला धूमल ने सपहाल गांव के सभी लोगों को बधाई दी।


Body:byte
पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि 25 जनवरी 1974 की रात जब सपहाल गांव के लोग सोए थे तो उन्हें नहीं पता था कि सुबह होते ही इस जमीन के मालिक नहीं होंगे और उनकी जमीन  सरकार की हो जाएगी परंतु  आज ऐसा दिन आया है कि कल जब आप  रात को सोए थे तो वह जमीन सरकार की थी और आज सुबह आप इस जमीन के मालिक फिर से बन गए हैं 1974 कांग्रेस सरकार का कार्यकाल था जिसमें आप सब ने अपनी जमीनें रातो रात खो दी थी और आज भाजपा की सरकार है जिसमें आप अपनी जमीन के फिर से मालिक बने.


Conclusion:बता देंगे लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अहम भूमिका अदा की है. वह इस गांव में जनसभा कर लोगों से वादा कर गए थे कि 1 दिन उन्हें जमीन का मालिकाना हक दिलाया जाएगा अपने वादे पर खरा उतरने के बाद वह लोगों को बधाई देने गांव में पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह सुखदेव ठाकुर महामंत्री अनिल शामा पवन शर्मा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर जिला परिषद विना कपिल उपाध्यक्ष प्यार चंद ठाकुर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विरेंद्र ठाकुर सुमन चौहान सुजानपुर तहसीलदार अशोक पठानिया सपाहल पंचायत उपप्रधान पीसी चौहान कैप्टन सुरेश कुमार  व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Last Updated : Dec 22, 2019, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.