कुल्लू: जिला कुल्लू में एक वीडियो बीते कुछ दिनों से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में जिला मुख्यालय रामशिला में एक व्यक्ति कंधे पर स्कूटी उठाकर जाता हुआ दिख रहा था. वहीं, अब इस मामले में सच्चाई सामने आई है.
शर्त की वजह से व्यक्ति ने उठाई स्कूटी
दरअसल व्यक्ति ने स्कूटी को कंधे पर उठाकर गेमन पुल पार करने के लिए 2000 रुपये की शर्त लगाई थी, लेकिन वह शर्त हार गया. व्यक्ति कुल्लू मुख्यालय रामशिला के साथ लगते न्योली गांव का रहने वाला है और अपने दोस्तों के साथ स्कूटी को कंधे पर उठाने की शर्त लगाई थी.
इलाके में व्यक्ति की हो रही चर्चा
वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देनी शुरू की थी. कुछ लोगों ने इसे पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के साथ जोड़ा था, तो कई लोग इसे कुल्लू का बाहुबली भी बता रहे थे. अब इस पूरे प्रकरण का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इसमें व्यक्ति शर्त लगने की बात कह रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुल्लू के बाहुबली की पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है.
ये भी पढे़ं- कुल्लू: कंधे पर स्कूटी उठाए शख्स का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर