कुल्लूः मनाली के ट्रैक रूट लामा डुग में पैर फिसलने से एक ट्रैकर की मौत हो गई है. उसके साथ एक अन्य युवक भी घायल हो गया है. घायल युवक का मनाली अस्पताल में उपचार चल रहा है. मृतक की पहचान मंयक गुरंग निवासी धर्मशाला के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मनाली के लामा डुग ट्रैक पर दो युवक ट्रैकिंग पर निकले थे. युवक मयंक का पैर अचानक फिसला तो वो 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जबकि दूसरा युवक उसको बचाने के लिए आगे गया और वो भी फिसल कर बीच रास्ते में ही अटक गया. देर रात हादसे की जानकारी रेस्क्यू टीम और मनाली प्रशासन को मिली. जिसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान से दो रेस्क्यू टीम अलग-अलग साइड से मौके की तरफ रवाना हुई.
पूरी रात सर्च ऑपरेशन के बाद रात करीब एक बजे के आसपास रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि मयंक (23) पांव फिसलने से ढांक से करीब 300 मीटर नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल है. डीएसपी मनाली ने सभी ट्रैकरों से आग्रह किया कि वह बिना गाइड के ट्रैकिंग के लिए न निकलें. उन्होंने कहा कि ट्रैकिंग में जाने से पहले पुलिस को सूचित करें, ताकि आपात स्थिति में मदद की जा सके.