ETV Bharat / state

ट्रैक रूट लामा डुग में खाई में गिरने से ट्रैकर की मौत, साथी युवक घायल - लामा डुग

मनाली के लामा डुग ट्रैक पर दो युवक ट्रैकिंग पर निकले थे. युवक मयंक का पैर अचानक फिसला तो वो 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जबकि दूसरा युवक उसको बचाने के लिए आगे गया और वो भी फिसल कर बीच खाई में अटक गया.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 6:16 AM IST

कुल्लूः मनाली के ट्रैक रूट लामा डुग में पैर फिसलने से एक ट्रैकर की मौत हो गई है. उसके साथ एक अन्य युवक भी घायल हो गया है. घायल युवक का मनाली अस्पताल में उपचार चल रहा है. मृतक की पहचान मंयक गुरंग निवासी धर्मशाला के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है.

Trekker death
फाइल फोटो


जानकारी के अनुसार मनाली के लामा डुग ट्रैक पर दो युवक ट्रैकिंग पर निकले थे. युवक मयंक का पैर अचानक फिसला तो वो 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जबकि दूसरा युवक उसको बचाने के लिए आगे गया और वो भी फिसल कर बीच रास्ते में ही अटक गया. देर रात हादसे की जानकारी रेस्क्यू टीम और मनाली प्रशासन को मिली. जिसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान से दो रेस्क्यू टीम अलग-अलग साइड से मौके की तरफ रवाना हुई.


पूरी रात सर्च ऑपरेशन के बाद रात करीब एक बजे के आसपास रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि मयंक (23) पांव फिसलने से ढांक से करीब 300 मीटर नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल है. डीएसपी मनाली ने सभी ट्रैकरों से आग्रह किया कि वह बिना गाइड के ट्रैकिंग के लिए न निकलें. उन्होंने कहा कि ट्रैकिंग में जाने से पहले पुलिस को सूचित करें, ताकि आपात स्थिति में मदद की जा सके.

कुल्लूः मनाली के ट्रैक रूट लामा डुग में पैर फिसलने से एक ट्रैकर की मौत हो गई है. उसके साथ एक अन्य युवक भी घायल हो गया है. घायल युवक का मनाली अस्पताल में उपचार चल रहा है. मृतक की पहचान मंयक गुरंग निवासी धर्मशाला के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है.

Trekker death
फाइल फोटो


जानकारी के अनुसार मनाली के लामा डुग ट्रैक पर दो युवक ट्रैकिंग पर निकले थे. युवक मयंक का पैर अचानक फिसला तो वो 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जबकि दूसरा युवक उसको बचाने के लिए आगे गया और वो भी फिसल कर बीच रास्ते में ही अटक गया. देर रात हादसे की जानकारी रेस्क्यू टीम और मनाली प्रशासन को मिली. जिसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान से दो रेस्क्यू टीम अलग-अलग साइड से मौके की तरफ रवाना हुई.


पूरी रात सर्च ऑपरेशन के बाद रात करीब एक बजे के आसपास रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि मयंक (23) पांव फिसलने से ढांक से करीब 300 मीटर नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल है. डीएसपी मनाली ने सभी ट्रैकरों से आग्रह किया कि वह बिना गाइड के ट्रैकिंग के लिए न निकलें. उन्होंने कहा कि ट्रैकिंग में जाने से पहले पुलिस को सूचित करें, ताकि आपात स्थिति में मदद की जा सके.

Intro:15 जनवरी से फिर शुरू होगी भुंतर से चंडीगढ़ की हवाई सेवा आसमान में धुंध के चलते 1 माह से बंद पड़ी थी हवाई सेवा


Body:जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा से चंडीगढ़ के लिए एयर इंडिया की एकमात्र हवाई सेवा अब दोबारा शुरू होने जा रही है। एयर इंडिया प्रबंधन द्वारा इस हवाई सेवा को अब 15 जनवरी से दोबारा शुरू किया जा रहा है। हालांकि दिसंबर माह में भी इस हवाई सेवा को शुरू किया गया था। लेकिन उसके बाद आसमान में भारी धुंध व विजिबिलिटी की समस्या आने के कारण इसे 12 दिसंबर से बंद कर दिया गया था। जिस कारण लोगों को भुंतर से चंडीगढ़ जाने के लिए हवाई सेवा नहीं मिल पा रही थी। अब धुंध व विजिबिलिटी साफ होने के चलते एक बार फिर से एयर इंडिया हवाई सेवा को शुरू करने जा रहा है।


Conclusion:भुंतर हवाई अड्डा के निदेशक ए ए अंसारी ने बताया कि पहले इस सेवा को 17 दिसंबर से 10 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया था। लेकिन उसके बाद भी आसमान से ढूंढ साफ नहीं हो पाई और विमान चालकों को विजिबिलिटी का भी सामना करना पड़ा। ऐसे में अब 15 जनवरी से दोबारा इस हवाई सेवा को शुरू किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.