मनाली: जिला कुल्लू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में शनिवार को वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने 22 लाख रूपये की लागत से तैयार किए गया वाटरफॉल जनता को समर्पित किया. इस वाटरफॉल के तैयार होने से जहां स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. वहीं, मनाली आने वाले पर्यटकों को घूमने के लिए एक और पर्यटन स्थल भी मिलेगा.
बता दें कि पारशा गांव के समीप पहाड़ी पर बनाये गए इस पर्यटन स्थल से एक ओर जहां पूरे मनाली का सुदंर नजारा दिखाई देता है, वहीं, दूसरी ओर इस स्थान पर पर्यटक ट्रैकिंग, स्वीमिंग का लुत्फ भी उठा सकतें हैं. पारशा में तैयार किए गए इस नए पर्यटन स्थल को जनता को समर्पित करते हुए परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि वन विभाग ने पारशा में इस पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए काफी सराहनीय कार्य किया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.
इस दौरान गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार प्रदेश में नए पर्यटन स्थलों को विकसित कर रही है और आने वाले समय में भी नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए कई योजनाओं को तैयार किया जाएगा.