कुल्लूः बंजार में पुलिस ने शनिवार सुबह नाके के दौरान एक गाड़ी से एक लाख 12 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. इसमें बंजार के दो लोगों सहित एक पतलीकूहल निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों को पुलिस थाना लाकर मामले की आगामी छानबीन की जा रही है. मामले में मास्टर माइंड आरोपी पन्ना लाल बताया जा रहा है और जांच जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस ने फागी नाला के पास नाका लगाया हुआ था, इस दौरान रूटीन चेकिंग में गाड़ी को तलाशी के लिए रोका गया तो दो-दो हजार के नोटों की गड्डी मिली, जांच पड़ताल पर यह सभी नोट नकली पाए गए.
करीब सवा लाख रुपये की राशि सहित पुलिस ने तीनों को धर लिया है. वहीं, सूचना ये भी है कि तीनों ने बंजार में कंप्यूटर स्कैनर के जरिये इन नोटों को प्रिंट किया है. इसके बाद वो इन्हें बाजार में चलाने के लिए निकले थे, लेकिन इनको खर्च करने से पहले ही तीनों पुलिस के हत्थे चढ गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हो सकता है इससे पहले भी नोट बाजार में पहुंच गए हो. एसपी कुल्लू शालिनी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.