कुल्लू: लगातार बदलते मौसम के मिजाज के चलते जिला कुल्लू में दोपहर के बाद अचानक से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. हालांकि सुबह से आसमान साफ था और धूप निकली हुई थी, लेकिन दोपहर बाद अचानक से आसमान में बदल छाने से तेज बारिश के साथ हवा का दौर शुरू हो गया.
तेज हवा चलने के कारण कई दुकानों के बाहर रखा सामान उड़ गया. वहीं, कई दुकानों के फ्लेक्स को भी नुकसान हुआ है. वहीं, बारिश के साथ-साथ रोहतांग और लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताज़ा हिमपात हुआ है. घाटी में हुई तेज बारिश के कारण ऊंचे क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आ है. तेज बारिश के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. अचानक हुई बारिश ने कुछ समय के लिए लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया.