कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश की वंशिका गोस्वामी ने कोलोराडो अमेरिका में यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप अंडर-19 में स्वर्ण पदक जीता. महिलाओं की 80 किलोग्राम वर्ग में जर्मनी की विक्टोरिया गेट को वंशिका ने महज 1 मिनट 37 सेकेंड में हरा दिया. वंशिका गोस्वामी ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है.
25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित इस प्रतियोगिता में वंशिका ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह सफलता हासिल की है. वंशिका गोस्वामी ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के स्टार-3 रेफरी कैलाश शर्मा के मार्गदर्शन में मुक्केबाजी का प्रशिक्षण शुरू किया था. वंशिका की प्रारंभिक शिक्षा शिवालिक स्कूल ज्वालाजी से हुई है. 12वीं क्लास में उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलोटी (नगरोटा बगवां) से पढ़ाई की. वहां कोच कैलाश शर्मा के मार्गदर्शन में वंशिका ने बॉक्सिंग का प्रशिक्षण शुरू किया और स्कूल गेम्स में स्टेट चैंपियन बनीं. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में भी रजत पदक जीतकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया.
हरियाणा के रोहतक में ली एडवांस ट्रेनिंग
12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद कोच कैलाश शर्मा ने वंशिका को एडवांस ट्रेनिंग के लिए बाहर जाने की सलाह दी. इसके बाद वंशिका ने हरियाणा की एक निजी अकादमी से कोचिंग ली और साईं रोहतक में उसका चयन हुआ. वंशिका ने सांई रोहतक में मुख्य कोच अमनप्रीत के मार्गदर्शन में अपनी खेल प्रतिभा को निखारा. वर्तमान में वंशिका पंडित सुशील रतन राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने के साथ-साथ बॉक्सिंग का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रही हैं.
कांगड़ा के ज्वालामुखी की बेटी वंशिका गोस्वामी ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 3, 2024
उनकी इस सफलता ने न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि सम्पूर्ण देश को गौरवान्वित किया है। वंशिका का अपार जज़्बा और दृढ़ संकल्प हर युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत है।… pic.twitter.com/27WtFWf7jn
सीएम सुक्खू ने भी दी बधाई
वंशिका की इस कामयाबी पर सीएम सुक्खू ने भी बधाई दी है. सीएम सुक्खू ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा "कांगड़ा के ज्वालामुखी की बेटी वंशिका गोस्वामी ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. उनकी इस सफलता ने न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि सम्पूर्ण देश को गौरवान्वित किया है. वंशिका का अपार जज़्बा और दृढ़ संकल्प हर युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत है. बेटी वंशिका और उनके परिवार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं"
पुलिस कर्मचारी की बेटी है वंशिका
वंशिका गोस्वामी जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी से संबंध रखती हैं. वंशिका गोस्वामी ज्वाला जी के तहत पड़ने वाली दरंग पंचायत की निवासी हैं. उनके पिता शशि गोस्वामी पुलिस में सेवारत हैं और दादा दीपराज गोस्वामी भी पुलिस विभाग से रिटायर हुए हैं. उनका परिवार हमेशा से ही खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहा है. बता दें कि अमेरिका में हुई इस यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के मुक्केबाजों ने 17 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 10 सबसे लंबे रोपवे, रोमांच और आनंद से भरपूर हैं इनका सफर, जानिए कौन कौन नाम हैं शामिल