शिमला: जिला के उपमंडल चौपाल में रविवार को एक कार हादसा हुआ. यहां एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के वक्त गाड़ी में एक महिला और उसका डेढ़ साल का बच्चा सवार था.
जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा रविवार दोपहर बाद का बताया जा रहा है. एक महिला अपने घर से गाड़ी लेकर चौपाल की ओर निकली थी. गाड़ी का नंबर ( HP 08 A 7183) था. कार जब बटेवरी मोड़ पर पहुंची तो महिला ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
इस हादसे में महिला और उसका डेढ़ साल का बच्चा घायल हो गया. घायल महिला की पहचान नीना देवी उम्र 42 साल पत्नी कपिल देव गांव बटेवरी पोस्ट ऑफिस देवत तहसील चौपाल जिला शिमला के रूप में हुई है. हादसे के वक्त गाड़ी में दो ही लोग सवार थे जिसमें चालक महिला और उसका 18 महीने का बच्चा शामिल हैं.
दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे है. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चौपाल अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चला हुआ है. पुलिस ने बताया दोपहर के समय देवत-चौपाल सड़क मार्ग पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें दो लोग सवार थे. दोनों खतरे से बाहर हैं. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस की जांच जारी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें: मनाली में गाड़ी में बैठकर शराब पी रहा था पंजाब का चालक, स्थानीय व्यक्ति से झगड़े के दौरान हुई मौत
ये भी पढ़ें: भैया दूज पर HRTC बस में कंडक्टर ने काटा महिलाओं का टिकट, कहा- मेरे पास नहीं आई है नोटिफिकेशन