कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में वीरवार सुबह एक स्नूकर शॉप में आग लग गई. घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग काबू पाया. आग लगने के कारण दुकान मालिक को करीब 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने 5 लाख रुपये की संपत्ति को जलने से बचा लिया है.
आग पर पाया काबू
अग्निशमन विभाग को सूचना मिली थी अखाड़ा बाजार में दूसरी मंजिल पर स्थित एक स्नूकर शॉप में आग लग गई है. सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया गया. आगजनी की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अखाड़ा पुलिस की टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
छानबीन में जुटी पुलिस
अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया की करीब 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें : देवभूमि में डिजिटल बाबा ने रमाई धूनी, डिजिटल कथाओं से युवाओं को लुभा रहे हैं हाईटेक बाबा