कुल्लू: प्रदेश भर में पुराने हो चुके पुलों की मरम्मत को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर होती दिखाई पड़ रही है. प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक निजी कंपनी के साथ एमओयू साइन किया है, जिसमें प्रदेशभर के सभी पुलों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसके तहत पुराने पुलों की स्थिति का पता लगाया जा रहा है कि ये पुल किस स्थिति में है, ताकि समय रहते पुलों को ठीक किया जा सके.
इसी कड़ी में टीम ने बीते दिनों भी कुल्लू शहर के शीतलामाता मंदिर पुल का निरीक्षण किया. पुल के निरीक्षण के दौरान कुछ देर शहर में जाम लगा रहा. इस कारण लोगों को काफी दिक्कतें भी झेलनी पड़ी. हालांकि जाम लगने के कारण लोग सहम भी गए थे कि कहीं शीतलामाता पुल में दरारें तो नहीं आ गईं, जिन्हें ठीक किया जा रहा है.
वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों समेत निरीक्षण के लिए आए इंजीनियरों ने साफ किया कि पुराने पुलों की देखरेख की जा रही है. इसके तहत ही शीतलामाता मंदिर पुल का निरीक्षण किया गया है. बताया जा रहा है कि यह पुल करीब 60 साल पुराना है.
ये भी पढ़ें: मनाली में नशे की खेप के साथ 2 युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस