कुल्लूः जिला की मणिकर्ण घाटी के शाट में जनसभा को संबोधित करने के बाद पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि वीरभद्र सिंह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें सही और गलत की पूरी समझ है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह कभी भी किसी गलत बात को सहन नहीं करते हैं, लेकिन वह पार्टी के दबाव में आकर आश्रय शर्मा का प्रचार कर रहे हैं.
शांता कुमार ने कहा कि वीरभद्र सिंह जगह-जगह जनसभाओं में कह रहे हैं कि समझदार को इशारा ही काफी है. उनके इस कहने का यह मतलब है कि वह सुखराम शर्मा को माफ करने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि तभी वीरभद्र ने कहा था कि शिमला में पुराना पापी है और मंडी में नया पापी.
पढ़ेंः अनुराग के 'गढ़' में गरजेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने पूरी की तैयारियां
उन्होंने कहा कि उनकी वीरभद्र सिंह के साथ पूरी सहानुभूति है कि वह इस उम्र में भी प्रदेश में भाग दौड़ कर रहे हैं. वहीं पंडित सुखराम के बेटे अनिल शर्मा द्वारा भाजपा का प्रचार न किए जाने पर शांता कुमार ने कहा कि अनिल ने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता है और अब उनकी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह पार्टी के लिए प्रचार करें.
उन्होंने कहा कि यदि वह पार्टी के लिए प्रचार नहीं करते हैं तो वह आने वाले समय में इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. वहीं शांता कुमार ने कहा कि जो भी नेता पार्टी का प्रचार न कर अपने-अपने घरों में बैठे हैं आने वाले समय में पार्टी द्वारा उन पर भी कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं.