कुल्लू: जिले का आरटीओ कार्यालय अब पूरी तरह से कैशलेस हो गया है. 2 अप्रैल से आरटीओ कार्यालय में किसी भी प्रकार का कैश नहीं लिया जा रहा है. सारी पेमेंट ऑनलाइन जमा की जा रही है.
बता दें कि पिछले साल अप्रैल में आरटीओ कार्यालय द्वारा कैशलेस होने का दावा किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते कार्यालय में डेबिट कार्ड से कैश और कैश दोनों ही लिए जा रहे थे. अब दोबारा नए सिरे से आरटीओ कार्यालय को कैशलेस बनाने के लिए मशीनें स्थापित कर दी है.
इस बार आरटीओ कुल्लू भुवन शर्मा ने पूरा ध्यान केंद्रित कर इस मुहिम को आखिरी मुकाम तक पहुंचा दिया है. प्रदेश सरकार द्वारा वाहनों से संबंधित टैक्स पंजीकरण फीस, स्पेशल रूट, लाइसेंस के लिए जमा की जाने वाली राशि आरटीओ कार्यालय कुल्लू में पीओएस मशीन के जरिए ही जमा होगी.
आरटीओ कुल्लू भुवन शर्मा ने बताया कि किसी भी फीस का भुगतान करने के लिए वाहन मालिकों को अपने साथ कैश लाने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन पेमेंट होने से टैक्स चोरी की कोई संभावना नहीं रहेगी और लोगों को इसका फायदा भी पहुंचेगा.