कुल्लूः देश-विदेश से कुल्लू मनाली आने वाले हजारों पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है. एक जून से सैलानी बर्फ की चादर ओढ़े विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकेंगे. डीसी कुल्लू यूनुस ने रोहतांग दर्रे को पर्यटकों के लिए खोलने की अनुमति दे दी है.
ऐसे में अब एक जून से पर्यटक वाहन रोहतांग तक जा सकेंगे. डीसी यूनुस ने बताया कि एनजीटी के नियमों की पालना करते हुए रोहतांग दर्रे के लिए प्रतिदिन 1300 वाहनों की ही अनुमति प्रदान की जा रही है. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन परमिट प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है. ऐसे में जो भी सैलानी रोहतांग जाना चाहते हैं वह ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि ब्यास नाला व मढ़ी तक यातायात को पहले ही बहाल कर दिया गया है, जिससे लाखों सैलानी ब्यास नाला व उसके आसपास के क्षेत्रों में साहसिक गतिविधियां कर रहे हैं. डीसी ने बताया कि रोहतांग के लिए कुल्लू मनाली तथा लाहौल घाटी की और बड़ी संख्या में वाहनों को देखते हुए पुलिस ने यातायात की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए व्याप्क व्यवस्था की है.
पढ़ेंः नेरचौक नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी खतरे में, 7 पार्षदों ने डीसी को सौंपा अविश्वास पत्र
लाहौल की ओर जाने वाले भारी वाहन मनाली गुलाबा बैरियर से सुबह 4 बजे से पहले ही रवाना कर दिए जाएंगे, जबकि छोटे वाहनों को 5 से साढ़े 5 बजे के बाद भेजा जाएगा. रोहतांग से आगे के पर्यटक वाहन साढ़े 5 से लेकर साढ़े 7 बजे तक छोड़ जाएंगे और रोहतांग तक जाने वाले वाहन 8 से 10 बजे तक रवाना कर दिए जाएंगे. इसके बाद 11 बजे तक लाहौल व पांगी के वाहनों को भेजा जाएगा.
डीसी यूनुस ने सैलानियों व स्थानीय लोगों से भी यह आग्रह किया है कि वे रोहतांग व इसके आसपास कहीं पर भी कचरा न फैलाएं. इस संबंध में सभी होटल मालिकों और टैक्सी मालिकों को भी पहले ही दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि रोहतांग को बहाल करने के बाद भी अभी सड़क की मरम्मत और विस्तार का कार्य चला हुआ है. सड़क के आसपास पार्किंग की जगह बनाने के लिए बर्फ हटाने के लिए भी मशीनरी लगी हुई है. इस कार्य को देखते हुए सभी टैक्सी और अन्य वाहन चालक बीआरओ तथा प्रशासन का सहयोग करें.
ये भी पढ़ेंः चंबा जिले से उठी आवाज, पिछड़ेपन का दंश खत्म करने के लिए हंसराज को मिले मंत्री पद