ETV Bharat / state

प्रदेश में बढ़ी पर्यटकों की आमद, होटल कारोबारियों ने जताई खुशी

कोरोना के मामलों में कमी होने के बाद अब पर्यटक हिमाचल का रूख करने लगे हैं. जिला कुल्लू की अगर बात करें तो प्रदेश सरकार के द्वारा राहत मिलते ही यहां पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है. बीते 3 दिनों में कुल्लू जिले में 3000 से अधिक पर्यटक वाहन विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं. अगर पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो 15 सौ से अधिक वाहन सिर्फ मनाली का ही रुख किया है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 2:20 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भी अब कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है. वहीं, एक बार फिर पर्यटक हिमाचल का रुख करने लगे हैं. कोरोना संकट के बाद अब होटल कारोबारियों को भी राहत मिलती नजर आ रही है. बाहरी राज्यों से पर्यटक भी होटल व्यवसायियों से संपर्क करने में जुट गए हैं.

प्रदेश में बढ़ी पर्यटकों की आमद

जिला कुल्लू की अगर बात करें तो प्रदेश सरकार के द्वारा राहत मिलते ही यहां पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है. बीते 3 दिनों में कुल्लू जिले में 3000 से अधिक पर्यटक वाहन विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं. अगर पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो 15 सौ से अधिक वाहन सिर्फ मनाली का ही रुख किया है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखकर अब पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी की लहर है.

वीडियो

एक बार फिर चहक उठी पर्यटन नगरी मनाली

हालांकि अभी तक होटलों में ऑक्यूपेंसी की दर 20 से 40% ही है, लेकिन आने वाले वीकेंड में ऑक्यूपेंसी दर बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है. पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड में भी अब नवविवाहित जोड़े चहल कदमी करते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली से घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि कोरोना संकट के चलते वे काफी समय से अपने घरों में ही कैद हुए थे. वह भी चाहते थे कि इस तनाव भरे माहौल के बीच में कहीं पहाड़ों पर घूमने जाया जाए.

पहाड़ों में तनाव मुक्त हुए पर्यटक

पर्यटकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते उनकी यह मुराद पूरी नहीं हो पा रही थी. अब जब देशभर में कोरोना संक्रमण कम हुआ है, तो उन्होंने भी अब पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है. दिल्ली से आए पर्यटकों का कहना है कि मनाली में आकर उन्हें काफी राहत मिली है, क्योंकि यहां का तापमान दिल्ली के मुकाबले काफी कम है.

होटल कारोबारियों की सरकार से मांग

होटल कारोबारियों का कहना है कोरोना के दौर में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इतना ही नहीं होटल में कार्यरत स्टाफ को वेतन देने के लिए भी वह खर्च नहीं निकल पा रहा थे. अब प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए छूट दी है तो वे भी अब कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हैं.

उनका कहना है कि जहां पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर (RTPCR) रिपोर्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. वहीं अब ई-पास (E-PASS) के झंझट को भी खत्म कर देना चाहिए, ताकि कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटक आसानी से यहां की वादियों का दीदार कर सके.

ये भी पढ़ें- नाले में अधजला शव मिलने का मामला, पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भी अब कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है. वहीं, एक बार फिर पर्यटक हिमाचल का रुख करने लगे हैं. कोरोना संकट के बाद अब होटल कारोबारियों को भी राहत मिलती नजर आ रही है. बाहरी राज्यों से पर्यटक भी होटल व्यवसायियों से संपर्क करने में जुट गए हैं.

प्रदेश में बढ़ी पर्यटकों की आमद

जिला कुल्लू की अगर बात करें तो प्रदेश सरकार के द्वारा राहत मिलते ही यहां पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है. बीते 3 दिनों में कुल्लू जिले में 3000 से अधिक पर्यटक वाहन विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं. अगर पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो 15 सौ से अधिक वाहन सिर्फ मनाली का ही रुख किया है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखकर अब पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी की लहर है.

वीडियो

एक बार फिर चहक उठी पर्यटन नगरी मनाली

हालांकि अभी तक होटलों में ऑक्यूपेंसी की दर 20 से 40% ही है, लेकिन आने वाले वीकेंड में ऑक्यूपेंसी दर बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है. पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड में भी अब नवविवाहित जोड़े चहल कदमी करते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली से घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि कोरोना संकट के चलते वे काफी समय से अपने घरों में ही कैद हुए थे. वह भी चाहते थे कि इस तनाव भरे माहौल के बीच में कहीं पहाड़ों पर घूमने जाया जाए.

पहाड़ों में तनाव मुक्त हुए पर्यटक

पर्यटकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते उनकी यह मुराद पूरी नहीं हो पा रही थी. अब जब देशभर में कोरोना संक्रमण कम हुआ है, तो उन्होंने भी अब पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है. दिल्ली से आए पर्यटकों का कहना है कि मनाली में आकर उन्हें काफी राहत मिली है, क्योंकि यहां का तापमान दिल्ली के मुकाबले काफी कम है.

होटल कारोबारियों की सरकार से मांग

होटल कारोबारियों का कहना है कोरोना के दौर में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इतना ही नहीं होटल में कार्यरत स्टाफ को वेतन देने के लिए भी वह खर्च नहीं निकल पा रहा थे. अब प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए छूट दी है तो वे भी अब कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हैं.

उनका कहना है कि जहां पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर (RTPCR) रिपोर्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. वहीं अब ई-पास (E-PASS) के झंझट को भी खत्म कर देना चाहिए, ताकि कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटक आसानी से यहां की वादियों का दीदार कर सके.

ये भी पढ़ें- नाले में अधजला शव मिलने का मामला, पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.