कुल्लू: नगर पंचायत भुंतर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब रेहड़ी फड़ी वालों से नियमित पर्ची नहीं कटी जाएंगी. कोरोना संकट को देखते हुए रेहड़ी फड़ी वालों को अब 50 रुपए की तहबाजारी नहीं चुकानी होगी. काम ना होने के चलते नगर पंचायत भुंतर ने यह फैसला लिया हैं.
तीन घंटे की कमाई शून्य
कोरोना कर्फ्यू के चलते इन दिनों दुकानें सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ही खोली जा रही हैं. ऐसे में तीन घंटे में कमाई शून्य है. लेकिन इन्हें एक रेहड़ी लगाने के बदले 50 रुपए देने पड़ रहे थे. रेहड़ी वालों की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत भुंतर ने इनसे पर्ची नहीं काटने का निर्णय लिया. जिसका फायदा भुंतर में रेहड़ी चलाने वाले 80 रेहड़ी धारकों को मिलेगा.
कर्फ्यू हटने तक नहीं काटी जाएंगी पर्ची
नगर पंचायत भुंतर की प्रधान मीना ठाकुर ने कहा कि नगर पंचायत में रेहड़ी-फड़ी वालों की रोजाना पर्ची काटी जाती थी. अब कर्फ्यू हटने तक पर्ची नहीं काटी जाएगी. कोरोना के चलते रेहड़ी फड़ी वालों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. कामकाज ठप होने से लोग पैसा चुकाने में असमर्थ हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए सभी वार्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
लोगों से किया आग्रह
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें. केवल जरूरी काम होने पर ही बाजार आएं. कोरोना में सरकार की और से जारी निर्देशों का पालन करें. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें एकजुट होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें. अब फैक्ट्रियों में मजदूरों से 12 घंटे लिया जा सकेगा काम, ओवरटाइम भत्तों सहित अन्य सुविधाएं देना जरूरी