कुल्लू: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश किया. केंद्रीय बजट पर जहां दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा, वहीं जिला कुल्लू में भी केंद्रीय बजट को खूब सराहना मिली. युवाओं, छात्रों और किसानों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस बजट को देश हित में बताया.
लोगों का कहना है कि किसानों के लिए बजट में जो किसान उड़ान, किसानों को सोलर पंप देने सहित अन्य योजनाओं की बात रखी गई है, उसे देश का किसान लाभान्वित होगा. अगर देश का किसान आर्थिक रूप से मजबूत होगा तभी देश की आर्थिक व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
छात्रों का कहना है कि केंद्रीय बजट में शिक्षा के लिए 99 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है, इससे देशभर के दूरदराज ग्रामीण इलाकों में छात्रों को शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी. वहीं, ऑनलाइन शिक्षा प्रोग्राम भी दूरस्थ क्षेत्र के छात्रों के लिए मददगार साबित होगा.
युवाओं का कहना है कि केंद्रीय बजट में जो कौशल विकास के लिए बजट का प्रावधान रखा गया है. उसे देश का युवा हुनरमंद बनेगा और वह स्वरोजगार की राह भी अपना सकता है.
ये भी पढ़ें: ऐसी मान्यता है कि इस कुंड में स्नान करने से महिलाओं को होती है संतान प्राप्ति...