कुल्लूः जिला में कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब लोगों को निजी बसों की सेवाएं मिलेंगी. जिला कुल्लू निजी बस ऑपरेटर कोरोना कर्फ्यू व सरकार की ओर से मिले आश्वासन के बाद निजी बस ऑपरेटरों ने अपनी हड़ताल को स्थगित करने का फैसला लिया. वहीं, अब ऑपरेटर अपनी मर्जी से कोरोना कर्फ्यू में बसें चला सकते हैं.
जिला कुल्लू में 3 मई से निजी बस ऑपरेटरों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही थी. वहीं, निजी बसों की हड़ताल के चलते जिला के हजारों लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी थी. हालांकि निगम की बसें इस दौरान लोगों का सहारा बनी लेकिन उस जगह पर बसों के ओवरलोड होने के चलते लोगों को निगम की बसों की सुविधा भी नहीं मिल पा रही थी. अब प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है जिसके चलते निजी बस ऑपरेटरों ने अपनी हड़ताल को स्थगित कर दिया है.
कैबिनेट की बैठक में उनकी मांगों पर चर्चा करने का दिया आश्वासन
कुल्लू निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान रजत जंबाल ने बताया कि सरकार ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि अगली कैबिनेट की बैठक में उनकी मांगों पर चर्चा की जाएगी. क्योंकि इस कैबिनेट की बैठक में परिवहन मंत्री व अन्य अधिकारी उपस्थित नहीं थे कोरोना बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उन्होंने फिलहाल अपनी हड़ताल को स्थगित कर दिया है. अब जिला कुल्लू के निजी बस आपरेटरों की मर्जी है. अगर वह अपनी सेवाएं देना चाहें तो उसके लिए वह निर्णय ले सकते हैं.
गौर रहे कि जिला कुल्लू में 3 मई से हड़ताल के चलते निजी बसों के पहिए सड़कों पर थमे रहे. वहीं, कोरोना कर्फ्यू में अब लोगों को निजी बस की सुविधा मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू, नियमों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई